ठळक मुद्देहरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने बृहस्पतिवार को बताया कि सोनीपत जिले के दो गोदामों से भारी मात्रा में शराब गायब है और यह अधिकारियों की मिली-भगत के बगैर संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने आसपास स्थित दो गोदामों से शराब गायब होने के मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है।
हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने बृहस्पतिवार को बताया कि सोनीपत जिले के दो गोदामों से भारी मात्रा में शराब गायब है और यह अधिकारियों की मिली-भगत के बगैर संभव नहीं है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने आसपास स्थित दो गोदामों से शराब गायब होने के मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है।
मंत्री ने बताया कि एक गोदाम पुलिस के जबकि दूसरा राज्य आबकारी विभाग के तहत आता है।
यह पूछने पर कि क्या इसमें किसी अधिकारी की मिली-भगत हो सकती है, विज ने कहा, ‘‘सांठ-गांठ के बिना शराब की चोरी संभव नहीं है। पुलिस और आबकारी विभाग की मिली-भगत के बगैर यह चोरी संभव नहीं होती।’’