हरियाणा सरकार ने अफगान छात्रों को यथासम्भव सहायता देने का आश्वासन दिया

By भाषा | Published: August 29, 2021 09:45 PM2021-08-29T21:45:42+5:302021-08-29T21:45:42+5:30

Haryana government assures all possible assistance to Afghan students | हरियाणा सरकार ने अफगान छात्रों को यथासम्भव सहायता देने का आश्वासन दिया

हरियाणा सरकार ने अफगान छात्रों को यथासम्भव सहायता देने का आश्वासन दिया

हरियाणा सरकार ने रविवार को कहा कि वह राज्य में सभी अफगान छात्रों को यथासंभव सहायता मुहैया कराएगी। उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इस संबंध में विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। अफगानिस्तान की स्थिति पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में चौटाला ने कहा कि अफगान छात्रों को हरियाणा में पढ़ाई, भोजन या रहने की जगह के संबंध में कोई समस्या नहीं होगी। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि अफगानिस्तान में स्थिति सामान्य होने तक, छात्रों को फीस में छूट और पाठ्यक्रमों में प्रवेश संबंधी सभी सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। चौटाला ने कहा, “कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में पढ़ रहे 31 में से 11 अफगान छात्र परिसर में रह रहे हैं। इसके अलावा महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय में पढ़ रहे 11 छात्रों में से पांच परिसर में रहते हैं।” उन्होंने कहा, “वे केवल विदेशी छात्र नहीं बल्कि हमारे देश के अतिथि हैं। यदि किसी भी छात्र को कोई समस्या आती है तो हम उसकी सहायता के लिए तैयार हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Haryana government assures all possible assistance to Afghan students

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे