हरियाणा सरकार ने पंचकूला महानगरीय विकास प्राधिकरण के गठन की घोषणा की

By भाषा | Updated: June 8, 2021 19:10 IST2021-06-08T19:10:58+5:302021-06-08T19:10:58+5:30

Haryana government announced the formation of Panchkula Metropolitan Development Authority | हरियाणा सरकार ने पंचकूला महानगरीय विकास प्राधिकरण के गठन की घोषणा की

हरियाणा सरकार ने पंचकूला महानगरीय विकास प्राधिकरण के गठन की घोषणा की

पंचकुला, आठ जून हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को पंचकूला महानगरीय विकास प्राधिकरण (पीएमडीए) का गठन करने की घोषणा की। इसके साथ ही फरीदाबाद और गुरुग्राम के अलावा पंचकूला तीसरा ऐसा शहर होगा जहां इस तरह का निकाय कार्यरत होगा।

उन्होंने चंडीगढ़ से सटे पंचकूला जिले को औद्योगिक निवेश, पर्यटन और रोमांचक खेल गतिविधियों के लिए एक प्रमुख केंद्र बनाने के संबंध में राज्य सरकार की योजनाओं को भी साझा किया।

खट्टर ने कहा, '' पीएमडीए पंचकूला की सतत एवं व्यवस्थित प्रगति को सुनियचित करेगा। यह प्राधिकरण गुरुग्राम महानगरीय विकास प्राधिकरण और फरीदाबाद महानगरीय विकास प्राधिकरण की तर्ज पर कार्य करेगा।''

उन्होंने कहा कि प्राधिकरण बुनियादी ढांचा और अन्य प्रमुख सुविधाएं लोगों तक पहुंचाने के लिए अन्य विभागों जैसे हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, एचएसआईआईडीसी और नगर निगम के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचकूला की एकीकृत विकास योजना के साथ ही राज्य के निवासियों को सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों एवं जारी परियोजनाओं के बारे में अवगत कराने के लिए अभियान चलाया जाएगा, जिसके तहत शहर भर में होर्डिंग लगाए जाएंगे।

खट्टर ने संवाददाताओं से कहा कि पंचकूला के बाद इसी तरह का एकीकृत विकास योजना का खाका करनाल, हिसार, रोहतक एवं राज्य के अन्य जिलों में भी खींचा जाएगा। साथ ही कहा कि पंचकूला को चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से जोड़ने वाली सड़क का निर्माण कार्य प्रगति पर है। इसी तरह, पिंजोर हवाई पट्टी का निर्माण कार्य भी जारी है। इसके पूरा होने के बाद लोग शिमला, धर्मशाला और कुल्लू जैसे पर्यटन स्थलों के लिए ''एयर टैक्सी'' की सेवा का लाभ उठा सकेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Haryana government announced the formation of Panchkula Metropolitan Development Authority

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे