हरियाणा चुनावः बीजेपी या कांग्रेस को बहुमत के आसार नहीं, अब सरकार बनाने के लिए हैं ये तीन विकल्प

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 24, 2019 10:58 AM2019-10-24T10:58:01+5:302019-10-24T15:54:16+5:30

हरियाणा विधानसभा की सभी 90 सीटों के रुझान मिल चुके हैं। इनमें बीजेपी 39 सीटों पर, कांग्रेस 33 सीटों पर, जेजेपी 10 सीटों पर और अन्य 8 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। अगर ये रुझान नतीजों में तब्दील हो गए तो किसी पार्टी को बहुमत नहीं मिलेगा। इस स्थिति में हरियाणा में सरकार बनाने के लिए तीन रास्ते हो सकते हैं।

Haryana elections Results: BJP or Congress not got majority in trends, now these are the ways to form a government | हरियाणा चुनावः बीजेपी या कांग्रेस को बहुमत के आसार नहीं, अब सरकार बनाने के लिए हैं ये तीन विकल्प

हरियाणा चुनावः बीजेपी या कांग्रेस को बहुमत के आसार नहीं, अब सरकार बनाने के लिए हैं ये तीन विकल्प

Highlightsहरियाणा विधानसभा की सभी 90 सीटों के रुझान मिल चुके हैं।अगर ये रुझान नतीजों में तब्दील हो गए तो किसी पार्टी को बहुमत नहीं मिलेगा।

हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए 90 सीटों के लिए मतगणना हो रही है। मनोहर लाल खट्टर की अगुवाई में बीजेपी की नजरें दोबारा सत्ता में वापसी पर हैं, जिसे कांग्रेस, इंडियन नेशनल लोक दल और जननायक जनता पार्टी जैसी विपक्षियों पार्टियों से चुनौती मिल रही है। हरियाणा विधानसभा चुनावों में सीएम मनोहर लाल खट्टर से लेकर पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा समेत कई उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं। शुरुआती रुझानों में कांग्रेस पार्टी बीजेपी को कड़ी टक्कर देती दिख रही है। इससे उत्साहित कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया है कि कांग्रेस का बहुमत आएगा।

हरियाणा विधानसभा की सभी 90 सीटों के रुझान मिल चुके हैं। इनमें बीजेपी 39 सीटों पर, कांग्रेस 33 सीटों पर, जेजेपी 10 सीटों पर और अन्य 8 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। अगर ये रुझान नतीजों में तब्दील हो गए तो किसी पार्टी को बहुमत नहीं मिलेगा। इस स्थिति में हरियाणा में सरकार बनाने के लिए तीन रास्ते हो सकते हैं।

1. बीजेपी को मिल जाए जेजेपी का समर्थन

ताजा रुझानों में बीजेपी 40 और जेजेपी 11 सीटों पर आगे चल रही है। ऐसे में अगर जेजेपी का समर्थन मिल जाए तो बीजेपी की सरकार बनने का रास्ता साफ हो सकता है। जेजेपी अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि किसी पार्टी को बहुमत नहीं मिलेगा और वो सत्ता की चाबी बनेंगे। हालांकि उन्होंने यह साफ नहीं किया कि किस पार्टी को समर्थन देंगे।

2. कांग्रेस को मिल जाए जेजेपी और अन्य का समर्थन

ताजा रुझानों में कांग्रेस 29, जेजेपी 11 और अन्य 10 सीटों पर आगे चल रही है। ऐसे में माना जा रहा है कि कांग्रेस जेजेपी अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला को मुख्यमंत्री पद ऑफर कर सकती है। अगर कांग्रेस, जेजेपी और निर्दलीय मिल जाएं तो हरियाणा में सरकार बना सकते हैं। हालांकि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भुपेंदर हुड्डा ने दावा किया है कि कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिलेगा। 

3. बीजेपी को मिल जाए अन्य का समर्थन

ताजा रुझानों में बीजेपी 39 सीटों पर आगे चल रही है। बहुमत का जादुई आंकड़ा छूने के लिए उसे सिर्फ 7 विधायकों के समर्थन की जरूरत पड़ेगी। इस स्थिति में अगर कुछ निर्दलीय और आईएनएलडी समर्थन कर दे तो हुड्डा एकबार फिर मुख्यमंत्री बन सकते हैं।

हालांकि यह संभावनाएं अभी कयासों पर ही आधारित हैं। आज शाम तक तस्वीर स्पष्ट हो जाएगी कि किसके सिर सजेगा हरियाणा का ताज।

Web Title: Haryana elections Results: BJP or Congress not got majority in trends, now these are the ways to form a government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे