हरियाणा के मुख्यमंत्री ने रबी की फसल की खरीद के प्रबंधों की समीक्षा की
By भाषा | Updated: December 3, 2020 23:25 IST2020-12-03T23:25:00+5:302020-12-03T23:25:00+5:30

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने रबी की फसल की खरीद के प्रबंधों की समीक्षा की
चंडीगढ़, तीन दिसंबर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बृहस्पतिवार को प्रदेश में रबी फसलों की खरीद के लिए किए जा रहे प्रबंधों की समीक्षा की।
उन्होंने संबंधित विभागों व खरीद एजेंसियों को निर्देश दिए कि वे यह सुनिश्चित करें कि किसानों को अलग-अलग मंडियों में अपनी उपज बेचते समय किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
एक बयान में कहा गया है कि खट्टर ने एक बैठक में फसल खरीद की व्यवस्थाओं की समीक्षा की जिसमें कृषि और कृषक कल्याण मंत्री जेपी दलाल और संबंधित अधिकारियों ने भी भाग लिया।
बैठक के दौरान अधिकारियों ने बताया कि इस बार राज्य सरकार के पोर्टल 'मेरी फसल, मेरा ब्योरा' पर किसानों का पंजीकरण जल्दी शुरू होगा।
राज्य सरकार ने 1975 रुपये प्रति कुंतल के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर 80 लाख मीट्रिक टन गेहूं, 4650 रुपये प्रति कुंतल के एमएसपी पर 8 लाख मीट्रिक टन सरसो, 5100 रुपये प्रति कुंतल के एमएसपी पर 11,000 मीट्रिक टन चना (चना दाल) की खरीद का लक्ष्य तय किया है।
गेहूं की खरीद के लिए प्रदेश में जहां 389 मंडियां बनाई जाएंगी, वहीं सरसों के लिए 71, चने के लिए 11 और सूरजमुखी के लिए आठ मंडियां बनाई जाएंगी।
हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड (एचएसएएमबी) द्वारा एक पूरी तरह से कार्यात्मक कॉल सेंटर चलाया जाएगा ताकि किसानों को सरकारी पोर्टल पर पंजीकरण में सहायता मिल सके।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।