लाइव न्यूज़ :

हरियाणा मंत्रिमंडल विस्तार: नामों को दिया गया अंतिम रूप, 12 नवंबर को शपथ ले सकते हैं नए मंत्री

By भाषा | Updated: November 11, 2019 07:22 IST

मंत्री पद के लिए भाजपा के जिन नेताओं के नाम आगे चल रहे हैं उनमें छह बार के विधायक अनिल विज, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कंवर पाल, सीमा त्रिखा, महिपाल ढांडा, दीपक मंगला, घनश्याम सराफ हैं जबकि जेजेपी से राम कुमार गौतम, ईश्वर सिंह या अनूप धानक की संभावना बतायी जा रही है।

Open in App
ठळक मुद्देहरियाणा में रविवार को नये मंत्रियों के नामों को अंतिम रूप दिये जाने के साथ ही मंगलवार को मनोहर लाल खट्टर की अगुवाई वाले राज्य मंत्रिमंडल का पहला विस्तार होने की संभावना है।सूत्रों ने बताया कि दिल्ली में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ परामर्श के बाद मंत्रिमंडल में शामिल किये जाने वाले नेताओं के नामों को अंतिम रूप दिया गया तथा गठबंधन सहयोगी जेजेपी को भी विश्वास में लिया गया।

हरियाणा में रविवार को नये मंत्रियों के नामों को अंतिम रूप दिये जाने के साथ ही मंगलवार को मनोहर लाल खट्टर की अगुवाई वाले राज्य मंत्रिमंडल का पहला विस्तार होने की संभावना है। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

भाजपा द्वारा हरियाणा में जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के साथ मिलकर सरकार गठन करने पर खट्टर (65) ने 27 अक्टूबर को दूसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी और पूर्व उप प्रधानमंत्री देवीलाल के प्रपौत्र दुष्यंत चौटाला (31) ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।

सात निर्दलीय विधायक भी सरकार का समर्थन कर रहे हैं। भाजपा सूत्रों ने बताया कि खट्टर ने रविवार को दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ उनके निवास पर लंबी बैठक की। उस बैठक में कुछ अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे।

सूत्रों ने बताया कि दिल्ली में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ परामर्श के बाद मंत्रिमंडल में शामिल किये जाने वाले नेताओं के नामों को अंतिम रूप दिया गया तथा गठबंधन सहयोगी जेजेपी को भी विश्वास में लिया गया।

यदि चीजें निर्धारित कार्यक्रम के तहत आगे बढ़ीं तो नये मंत्री 12नवंबर को शपथ लेंगे। उसी दिन सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव की 550 वीं जयंती है।

खट्टर और चौटाला ने दिवाली के दिन शपथ ली थी। मंत्री पद के लिए भाजपा के जिन नेताओं के नाम आगे चल रहे हैं उनमें छह बार के विधायक अनिल विज, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कंवर पाल, सीमा त्रिखा, महिपाल ढांडा, दीपक मंगला, घनश्याम सराफ हैं जबकि जेजेपी से राम कुमार गौतम, ईश्वर सिंह या अनूप धानक की संभावना बतायी जा रही है।

निर्दलीयों में रंजीत चौटाला और बलराज कुंडू को मंत्रिमंडल में स्थान मिलने की उम्मीद है। अक्टूबर में चुनाव में 90 सदस्यीय हरियाणा विधानसभा में भाजपा ने 40, जेजेपी ने 10, कांग्रेस ने 31, इनेलो और हरियाणा लोकहित पार्टी ने एक-एक सीटें जीती थी। सात निर्दलीय भी विजयी हुए थे।

टॅग्स :हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019हरियाणामनोहर लाल खट्टरदुष्यंत चौटालाभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)जननायक जनता पार्टी
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टमां नहीं हैवान! बेटे समेत 4 बच्चों को बेरहमी से मारा, साइको लेडी किलर ने बताई करतूत; गिरफ्तार

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

भारतधर्मक्षेत्र-कुरुक्षेत्र से गूंजा गीता का संदेश, अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के दौरान 21000 बच्चों सहित विभिन्न देशों में वैश्विक गीता पाठ

क्राइम अलर्ट48 साल के प्रेमी के साथ 45 वर्षीय मां को आपत्तिजनक स्थिति में देखा?, बेटे राज कुमार ने पत्नी को जगाया और गला घोंटकर हत्या की, लाशों को पिक-अप जीप में रखा और पुलिस थाने पहुंचा

ज़रा हटकेVIDEO: हरियाणा रोडवेज बस से बाइक की टक्कर, हवा में उछले सवार; खौफनाक मंजर देख उड़े होश

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई