Haryana Board (BSEH) Exam Date 2022: क्लास 10वीं और 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH) ने तारीखों का एलान कर दिया है। इस एलान के तहत इसी महीने से परीक्षाएं शुरू होगी। BSEH के इस घोषणा के बारे में ज्यादा जानने के लिए आप हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर भी जा सकते हैं। आपको बता दें कि BSEH द्वारा बनाए गए नियमों का पालन करते हुए इन परीक्षाओं को दिया जाएगा साथ ही कोविड-19 के प्रोटोकॉल को भी पालन किया जाएगा।
कब होगी हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH) की परीक्षाएं
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH) की 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 21 मार्च से 28 मार्च तक आयोजित किया जाएगा। इसके तहत सीनियर सेकेंडरी के भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान की प्रैक्टिकल परीक्षाएं बोर्ड द्वारा निर्धारित सेंटर्स पर होगा और इसकी पूरी देखरेख खुद बोर्ड करेगा। आपको बता दें कि प्रैक्टिकल परीक्षा संबंधी अधिक जानकारी के लिए छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं और वहां से एग्जाम के शेड्यूल चेक कर सकते हैं।
अन्य विषयों की प्रैक्टिकल परीक्षाएं कैसे होगी
सीनियर सेकेंडरी और सेकेंडरी के अन्य विषयों की प्रैक्टिकल परीक्षाएं के बारे में बोर्ड ने कहा है कि यह परीक्षा संबंधित विद्यालय के शिक्षकों द्व्रारा ली जाएगी। इसके बाद सभी विद्यालय के मुखिया को प्रैक्टिकल परीक्षाओं के नंबर और ग्रुप फोटो को लेकर बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड या जमा करना होगा। इसे साथ कोविड-19 के नियमों को भी पालन करने की बात कही गई है।