हरियाणा BJP कलह: CM मनोहर लाल खट्टर व गृहमंत्री अनिल विज के बीच बढ़ सकती है तकरार, विज ने की राज्य CID प्रमुख के खिलाफ कार्रवाई की मांग

By भाषा | Updated: January 21, 2020 10:40 IST2020-01-21T10:39:23+5:302020-01-21T10:40:12+5:30

सूत्रों ने सोमवार को बताया कि इस संबंध में विज ने सोमवार को राज्य के गृह सचिव को पत्र लिखा। उन्होंने मांग की है कि राज्य सीआईडी प्रमुख अनिल राव, जो एक एडीजीपी रैंक के अधिकारी हैं, की जगह एक अन्य वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी श्रीकांत जाधव को तैनात किया जाए।

Haryana BJP squabbles: disputes between CM Manohar Lal Khattar and Home Minister Anil Vij may increase, Anil Vij demands action against the state CID chief | हरियाणा BJP कलह: CM मनोहर लाल खट्टर व गृहमंत्री अनिल विज के बीच बढ़ सकती है तकरार, विज ने की राज्य CID प्रमुख के खिलाफ कार्रवाई की मांग

हरियाणा BJP कलह: CM मनोहर लाल खट्टर व गृहमंत्री अनिल विज के बीच बढ़ सकती है तकरार, विज ने की राज्य CID प्रमुख के खिलाफ कार्रवाई की मांग

Highlightsविज ने हाल में राव से कहा था कि उनके द्वारा भेजी गई रिपोर्ट से “वह संतुष्ट नहीं हैं।”विज इससे पहले भी सीआईडी के कामकाज पर सवाल उठा चुके हैं।

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने राज्य के आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) के प्रमुख के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की है। गौरतलब है कि इस एजेंसी का प्रभारी बनाने को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ उनकी रस्साकशी की खबरें हैं।

सूत्रों ने सोमवार को बताया कि इस संबंध में विज ने सोमवार को राज्य के गृह सचिव को पत्र लिखा। उन्होंने मांग की है कि राज्य सीआईडी प्रमुख अनिल राव, जो एक एडीजीपी रैंक के अधिकारी हैं, की जगह एक अन्य वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी श्रीकांत जाधव को तैनात किया जाए।

विज ने हाल में राव से कहा था कि उनके द्वारा भेजी गई रिपोर्ट से “वह संतुष्ट नहीं हैं।” विज इससे पहले भी सीआईडी के कामकाज पर सवाल उठा चुके हैं। राज्य में सीआईडी के प्रभारी मुख्यमंत्री हैं। 

बता दें कि हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने एक विवादित ट्वीट किया था। 20 जनवरी को ट्वीट करते हुए अनिल विज ने लिखा, सावरकर का विरोध करने वालों को परमानेंट जेल भेज देना चाहिए। एक वेबसाइट के आर्टिकल को शेयर करते हुए अनिल विज ने यह ट्वीट किया। अपने इस ट्वीट को लेकर अनिल विज ट्रोल हो गए हैं। अनिल विज हमेशा ही अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। 

अनिज विज के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए एक्टर अनुप सोनी ने तंज करते हुए लिखा, में तो कहता हूँ बीजेपी समर्थकों को छोड़ कर इसे देश के सभी लोगों को जेल में डाल देना चाहिए। किस्सा ही खत्म ।

English summary :
Haryana BJP squabbles: disputes between CM Manohar Lal Khattar and Home Minister Anil Vij may increase, Anil Vij demands action against the state CID chief


Web Title: Haryana BJP squabbles: disputes between CM Manohar Lal Khattar and Home Minister Anil Vij may increase, Anil Vij demands action against the state CID chief

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे