इंडियन नेशनल लोक दल (INLD) ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 17 और उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। आईएनएलडी ने शुक्रवार को इन उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की। इस लिस्ट में तीन महिलाओं को टिकट दिया गया है। सुषमा चौधरी को सधौरा (एससी), सोनिका गिल को निलोखेरी (एससी) और सुमन सिवाच को फतेहाबाद से टिकट दिया गया है। इसके अलावा भिवानी से अनिल कथपालिया और बल्लभगढ़ से रोहताश जाखड़ को टिकट मिला है।
इससे पहले बुधवार को भी आईएनएलडी ने 64 उम्मीदवारों की घोषणा की थी। हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिये 21 अक्टूबर को मतदान होना है और 24 अक्टूबर को नतीजे घोषित किये जाएंगे। गौरतलब है कि पार्टी के वरिष्ठ नेता और ऐलनाबाद से विधायक अभय चौटाला इस बार भी इसी सीट से चुनाव लड़ेंगे। पहली सूची में 12 महिलाओं के नाम शामिल थे। ओपी चौटाला ने 25 सितंबर को घोषणा की थी कि पार्टी टिकट वितरण में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देगी।
बता दें कि हरियाणा में बीजेपी के साथ गठबंधन नहीं हो पाने के बाद शिरोमणि अकाली दल ने INLD के साथ गठबंधन कर चुनावी मैदान में उतरने का फैसला किया है।
केंद्र में सत्तारूढ़ राजग में सहयोगी अकाली दल ने राज्य में तब बीजेपी से संबंध तोड़ लिये थे जब कलांवली से उसके एक मात्र विधायक बलकौर सिंह ने भाजपा का दामन थाम लिया। 2014 के विधानसभा चुनाव भी अकाली दल ने इनेलो के साथ गठबंधन में लड़े थे। बाद में 2017 में सतलुज-यमुना लिंक नहर के मुद्दे पर दोनों के संबंध टूट गये।