लाइव न्यूज़ :

हरियाणा विधानसभा चुनाव: नौकरी छोड़कर राजनीति की राह पकड़ रहे हैं खिलाड़ी

By बलवंत तक्षक | Updated: September 28, 2019 08:22 IST

भाजपा में शामिल हुए ओलंपिक पदक विजेता योगेश्वर दत्त ने पुलिस की नौकरी छोड़ दी है. वे डीएसपी के पद से इस्तीफा देकर राजनीति में किस्मत आजमाने के इच्छुक हैं.

Open in App
ठळक मुद्देपैरालंपिक पदक विजेता दीपा मलिक भी राजनीति में कदम रख चुकी हैं. बबीता फोगाट को दादरी जिले की बाढडा सीट से भाजपा अपना उम्मीदवार घोषित कर सकती है.

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त खिलाड़ी सरकारी नौकरी छोड़कर हरियाणा में राजनीति की राह पकड़ रहे हैं. ज्यादातर खिलाड़ियों ने अपनी नई पारी की शुरु आत के लिए भाजपा का दरवाजा खटखटाया है. राजनीति से जुड़े दूसरे लोगों की तुलना में इन खिलाड़ियों की जिंदगी की किताब के पन्ने अभी पूरी तरह कोरे हैं. इन पर किसी तरह के कोई आरोप नहीं हैं. ऐसे में अगर भाजपा इन्हें चुनाव मैदान में उतारती है तो उन्हें लेकर कहीं कोई किंतु-परंतु होने वाला नहीं है.

भाजपा में शामिल हुए पदक विजेता योगेश्वर दत्त ने पुलिस की नौकरी छोड़ दी है. वे डीएसपी के पद से इस्तीफा देकर राजनीति में किस्मत आजमाने के इच्छुक हैं. उन्हें सोनीपत जिले के गोहाना विधानसभा क्षेत्र से भाजपा का टिकट मिल सकता है. गोहाना सीट पर लंबे समय से कांग्रेस का कब्जा है. ऐसे में भाजपा को चुनाव लड़ाने के लिए यहां स्टार उम्मीदवार की तलाश थी.  

इसी तरह हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह भी डीएसपी की नौकरी छोड़कर भाजपा में शामिल हो चुके हैं. भाजपा उन्हें कैथल जिले के पेहोवा क्षेत्र से मैदान में उतार सकती हैं. पेहोवा क्षेत्र से भाजपा को कभी कामयाबी नहीं मिल पाई है. यहां ज्यादातर इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) या कांग्रेस के उम्मीदवार चुनाव जीतते रहे हैं.

भाजपा के इस बार 75 पार के नारे में संदीप सिंह फिट बैठते नजर आ रहे हैं.  अंतर्राष्ट्रीय पहलवान बबीता फोगट पहले ही भाजपा का दामन थाम चुकी हैं. उन्होंने भी राजनीति के लिए पुलिस में सब इन्स्पेक्टर की नौकरी से इस्तीफा दिया है. बबीता को दादरी जिले की बाढडा सीट से भाजपा अपना उम्मीदवार घोषित कर सकती है.

पार्टी की तरफ से ऐसे संकेत मिलने के बाद ही शायद उन्होंने बाढडा में जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है.  इससे पहले पैरालंपिक पदक विजेता दीपा मलिक भी राजनीति में कदम रख चुकी हैं. लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हुई दीपा को रोहतक क्षेत्र से चुनाव लड़ाने की चर्चाएं थीं. वे इसके लिए तैयार भी थीं, लेकिन ऐन वक्त पर भाजपा ने दीपा की जगह टिकट पूर्व सांसद अरविंद शर्मा को दे दिया और वे जीत भी गए. हो सकता है, भाजपा उन्हें अब विधानसभा चुनाव में आजमाए.

विजेंद्र लड़ चुके हैं चुनाव

ओलंपिक मेडलिस्ट विजेंद्र सिंह इन सब खिलाड़ियों से पहले राजनीति के मैदान में उतरने फैसला किया था. विजेंद्र भी हरियाणा पुलिस में डीएसपी थे और इस्तीफा देकर राजनीति में आए थे. हालांकि, उनका ताल्लुक हरियाणा में भिवानी जिले से है, लेकिन कांग्रेस पार्टी ने उन्हें लोकसभा चुनावों में दिल्ली से टिकट दिया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लहर के चलते विजेंद्र चुनाव हार गए थे. 

टॅग्स :हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019असेंबली इलेक्शन २०१९योगेश्वर दत्तबबीता फोगाटभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)
Open in App

संबंधित खबरें

भारतकर्नाटक, महाराष्ट्र, हरियाणा, उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक वोट चोरी, राहुल गांधी ने कहा- यह अब भी हाइड्रोजन बम नहीं है, अभी आने वाला, वीडियो

भारतकौन होगा बीजेपी का अगला अध्यक्ष? इन तीन दावेदारों पर सबकी नजर...

भारतDelhi Polls: आज बीजेपी जारी करेगी संकल्प पत्र का पार्ट-3, केजरीवाल के 'फ्री स्कीम' की तरह किए वादे; पढ़ें पूरी लिस्ट

भारतDelhi Election 2025: प्रवेश वर्मा के खिलाफ AAP के आरोपों पर जांच के आदेश, दिल्ली पुलिस से EC लेगा रिपोर्ट

भारतNayab Singh Saini Oath Ceremony LIVE: नायब सिंह सैनी ने ली CM पद की शपथ, दूसरी बार बने हरियाणा के मुख्यमंत्री

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई