हरियाणा विधानसभा चुनाव: चुनावी पिच पर चौके-छक्के लगाने के लिए फिर तैयार हैं नवजोत सिंह सिद्धू

By बलवंत तक्षक | Updated: October 1, 2019 07:37 IST2019-10-01T07:37:36+5:302019-10-01T07:37:36+5:30

हरियाणा में सत्तारूढ़ भाजपा के खिलाफ सिद्धू पंजाबी और सिख बहुल क्षेत्रों में कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे.

Haryana assembly elections: Navjot Singh Sidhu ready to play key role in congress | हरियाणा विधानसभा चुनाव: चुनावी पिच पर चौके-छक्के लगाने के लिए फिर तैयार हैं नवजोत सिंह सिद्धू

हरियाणा विधानसभा चुनाव: चुनावी पिच पर चौके-छक्के लगाने के लिए फिर तैयार हैं नवजोत सिंह सिद्धू

Highlights हरियाणा में करीब 30 सीटें ऐसी हैं, जहां पंजाबी और सिख वोटरों की अच्छी तादाद है. पिछले चार महीने से सिद्धू पंजाब की राजनीति में हाशिए पर हैं.

कांग्रेस के स्टार प्रचारक नवजोत सिंह सिद्धू हरियाणा की चुनावी पिच पर एक बार फिर चौके-छक्के लगाने के लिए तैयार हैं. कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति की तरफ से पार्टी आलाकमान को भेजी स्टार प्रचारकों को सूची में सबसे पहला नाम सिद्धू का ही है.

सिद्धू ने लोकसभा चुनावों के दौरान भी हरियाणा में कांग्रेस उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार किया था. उन्हें सुनने के लिए भीड़ भी उमड़ी और तालियां भी खूब बजीं, लेकिन कांग्रेस की झोली खाली रह गई और राज्य की सभी दस सीटें भाजपा के खाते में चली गई थीं. लोकसभा चुनावों के दौरान पंजाब में प्रचार के दौरान सिद्धू की मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ पटरी नहीं बैठी.

कैप्टन के उनका महकमा बदल देने के बाद तनातनी और बढ़ गई थी. आखिर में सिद्धू को मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ गया. मंत्रिमंडल छोड़ने के बाद से सिद्धू ने चुप्पी साध ली और सार्वजनिक कार्यक्र मों में भी हिस्सा लेना बंद कर दिया. पिछले चार महीने से सिद्धू पंजाब की राजनीति में हाशिए पर हैं.

हरियाणा में सत्तारूढ़ भाजपा के खिलाफ सिद्धू पंजाबी और सिख बहुल क्षेत्रों में कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. हरियाणा में करीब 30 सीटें ऐसी हैं, जहां पंजाबी और सिख वोटरों की अच्छी तादाद है. सिद्धू का इस बार हरियाणा में चुनाव प्रचार करना कांग्रेस के लिए कितना फायदेमंद साबित हो पाएगा, यह 24 अक्तूबर को परिणाम आने पर साफ हो जाएगा.

Web Title: Haryana assembly elections: Navjot Singh Sidhu ready to play key role in congress

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे