Haryana Polls 2024: नेता-पुत्रों पर दरियादिली?, 89 उम्मीदवारों में कोई वर्तमान सांसद को टिकट नहीं, यहां देखें लिस्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 13, 2024 06:02 IST2024-09-13T06:01:23+5:302024-09-13T06:02:13+5:30

Haryana Assembly Elections 2024:  हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए एक चरण में पांच अक्टूबर को मतदान होगा और मतों की गिनती आठ अक्टूबर को होगी।

Haryana Assembly Elections 2024 polls chunav prachar Generosity leaders' sons No sitting MP gets ticket among 89 candidates see list here | Haryana Polls 2024: नेता-पुत्रों पर दरियादिली?, 89 उम्मीदवारों में कोई वर्तमान सांसद को टिकट नहीं, यहां देखें लिस्ट

file photo

Highlightsभाजपा उम्मीदवार श्रुति पूर्व मुख्यमंत्री बंशी लाल की पौत्री और कांग्रेस उम्मीदवार अनिरुद्ध पौत्र हैं। लालू प्रसाद के दामाद चिरंजीव राव को एक बार फिर से रेवाड़ी से उम्मीदवार बनाया है।भजन लाल के पुत्र और पूर्व उप मुख्यमंत्री चंद्र मोहन एक बार फिर पंचकूला से कांग्रेस उम्मीदवार हैं।

Haryana Assembly Elections 2024: कांग्रेस ने पहले की घोषणा पर अमल करते हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में अपने किसी भी सांसद को चुनाव मैदान में नहीं उतारा लेकिन उसने कई नेता-पुत्रों पर दरियादिली दिखाते हुए उन्हें टिकट दिया है। उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया के दौरान ही कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया ने स्पष्ट कर दिया था कि किसी भी सांसद को विधानसभा चुनाव लड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी। पार्टी ने 90 सदस्यीय हरियाणा विधानसभा चुनाव में कुल 89 सीट पर उम्मीदवार घोषित किए हैं और उसने एक सीट गठबंधन के तहत मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) को दी है। कांग्रेस द्वारा घोषित 89 उम्मीदवारों में किसी भी वर्तमान सांसद का नाम नहीं है जबकि राज्य से ताल्लुक रखने वाले पार्टी के कुछ सांसद तो मुख्यमंत्री पद के दावेदार के रूप में देखे जाते हैं।

इनमें कुमारी सैलजा, रणदीप सुरजेवाला और दीपेंद्र सिंह हुड्डा के नाम प्रमुख हैं। सिरसा से लोकसभा सदस्य सैलजा ने बातचीत में विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी और कहा था कि वह हरियाणा में काम करने की इच्छुक हैं। कांग्रेस ने अपने किसी सांसद को टिकट नहीं दिया, लेकिन राजनीतिक परिवारों से ताल्लुक रखने वाले कई नेताओं और नेता-पुत्रों को टिकट दिया है।

राज्यसभा सदस्य और कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला के पुत्र आदित्य सुरजेवाला को कैथल से उम्मीदवार बनाया गया है। अतीत में खुद सुरजेवाला और उनके पिता शमशेर सिंह सुरजेवाला इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। कांग्रेस ने हिसार से अपने लोकसभा सदस्य जयप्रकाश के पुत्र विकास सहारण को कलायत से उम्मीदवार घोषित किया है।

पार्टी के वरिष्ठ नेता बीरेंद्र सिंह के पुत्र तथा पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह को उचाना कलां से टिकट दिया गया है जहां वह पूर्व उप मुख्यमंत्री तथा जननायक जनता पार्टी (जजपा) के नेता दुष्यंत चौटाला को चुनौती देंगे। कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हुईं किरण चौधरी की पुत्री श्रुति चौधरी के खिलाफ तोशाम विधानसभा क्षेत्र से उनके चेचेरे भाई अनिरुद्ध चौधरी मुख्य विपक्षी दल के उम्मीदवार हैं।

भाजपा उम्मीदवार श्रुति पूर्व मुख्यमंत्री बंशी लाल की पौत्री और कांग्रेस उम्मीदवार अनिरुद्ध पौत्र हैं। यहां दोनों चचेरे भाई बहन एक दूसरे के खिलाफ मैदान में उतरे हैं। कांग्रेस ने राजनीतिक परिवारों से ताल्लुक रखने वाले कई अन्य नेताओं पर भी दांव लगाया है। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल के पुत्र और पूर्व उप मुख्यमंत्री चंद्र मोहन एक बार फिर पंचकूला से कांग्रेस उम्मीदवार हैं।

चंद्र मोहन के भतीजे भव्य बिश्नोई हिसार में आदमपुर से भाजपा उम्मीदवार हैं। कांग्रेस ने हरियाणा सरकार के पूर्व मंत्री अजय यादव के पुत्र और राष्ट्रीय जनता दल(राजद) प्रमुख लालू प्रसाद के दामाद चिरंजीव राव को एक बार फिर से रेवाड़ी से उम्मीदवार बनाया है। राव इस क्षेत्र से वर्तमान में विधायक हैं।

Web Title: Haryana Assembly Elections 2024 polls chunav prachar Generosity leaders' sons No sitting MP gets ticket among 89 candidates see list here

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे