केरल विधानसभा में उठा हरिता मुद्दा: विपक्ष ने इसे खारिज करने का अनुरोध किया

By भाषा | Updated: October 4, 2021 17:15 IST2021-10-04T17:15:15+5:302021-10-04T17:15:15+5:30

Harita issue raised in Kerala Assembly: Opposition requests it to be rejected | केरल विधानसभा में उठा हरिता मुद्दा: विपक्ष ने इसे खारिज करने का अनुरोध किया

केरल विधानसभा में उठा हरिता मुद्दा: विपक्ष ने इसे खारिज करने का अनुरोध किया

तिरुवनंतपुरम, चार अक्टूबर केरल विधानसभा के तीसरे सत्र के पहले दिन सोमवार को संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) के नेतृत्व वाले विपक्ष ने इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) की महिला छात्र शाखा हरिता की प्रदेश समिति को भंग करने से संबंधित एक सवाल के प्रति असहमति व्यक्त करते हुए कहा कि यह सवाल ‘‘गलत इरादे’’ से उठाया गया और इसे सीधे तौर पर खारिज कर देना चाहिए।

विधानसभा में विपक्ष के नेता वी डी सतीशन ने कहा कि प्रश्नकाल उन मुद्दों को उठाने के लिए है जो आम जनहित में हैं और इसका इस्तेमाल राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप लगाने के लिए नहीं किया जाना चाहिए। सतीशन ने कहा कि अध्यक्ष ने पूर्व में आश्वासन दिया था कि किसी राजनीतिक दल के आंतरिक कामकाज से संबंधित ऐसे प्रश्न विधानसभा में नहीं उठाए जाने चाहिए।

सवाल पूछा गया कि राज्य सरकार, एक प्रमुख राजनीतिक दल के नेतृत्व द्वारा अपनी कुछ महिला सदस्यों के खिलाफ उनके बारे में की गई कथित अनुचित टिप्पणियों के संबंध में शिकायत को लेकर की गई कार्रवाई के मद्देनजर लोगों की मानसिकता को बदलने के लिए क्या कर रही है।

सतीशन की टिप्पणियों पर विधानसभा अध्यक्ष एम बी राजेश ने कहा कि उनके द्वारा उठाया गया मुद्दा गंभीर था क्योंकि अतीत में एक फैसला था कि ऐसा नहीं होना चाहिए। अध्यक्ष ने कहा कि तत्काल प्रश्न संपादित किया गया था और 25 सितंबर से टिप्पणियों के लिए रखा गया था और इसके खिलाफ कोई शिकायत नहीं की गई थी, इसलिए इसे सूचीबद्ध किया गया।

आईयूएमएल ने पिछले महीने हरिता की प्रदेश समिति को भंग कर दिया था, क्योंकि उसके सदस्यों के एक समूह ने केरल महिला आयोग के पास दायर की गई शिकायत को वापस लेने की आलाकमान की मांग को खारिज कर दिया था। इस शिकायत में छात्र फेडरेशन के कुछ पुरुष नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई थी जिन्होंने कथित तौर पर महिलाओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी का इस्तेमाल किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Harita issue raised in Kerala Assembly: Opposition requests it to be rejected

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे