खट्टी-मीठी यादों के साथ बीत गया 2018, आने वाले साल की अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को इस मैसेज से दें बधाई
By मेघना वर्मा | Updated: December 31, 2018 14:42 IST2018-12-26T15:23:40+5:302018-12-31T14:42:42+5:30

खट्टी-मीठी यादों के साथ बीत गया 2018, आने वाले साल की अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को इस मैसेज से दें बधाई
देखते-देखते 2018 ने भी हम सब से विदा ले लिया। बीता एक साल किसी के लिए अच्छा रहा तो किसी के लिए बुरा। किसी ने इस साल नई सीख पर काम किया तो किसी ने पुरानी गलतियों से सीख लेने का प्रण किया। इसी तरह धीरे-धीरे ये साल बीत गया और सभी के लिए कुछ खट्टी-मीठी यादें छोड़कर जा रहा है। इस नए साल में आपने भी कुछ नया करने का कुछ प्रण लेने की ठानी होगी। इसी खुशियों को आप अपने साथ-साथ अपने दोस्तों को भी बांट सकते हैं।
नीचे दिए हुए मैसेज को आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करके नए साल का जश्न मना सकते है।
1. आपके सारे गम खुशियों में तोल दूं,
अपने सारे राज़ आपके सामने खोल दूं
कोई मुझसे पहले न बोल दे,
इसलिए सोचा क्यों न आज ही,
आपको हैप्पी न्यू इयर बोल दूं....
2. गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारो ने आसमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको नया साल,
हम ने ये एडवांस में ये पैगाम भेजा है...
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं ।
3. शेर कभी छुप कर शिकार नहीं करते
बुज़दिल कभी खुलकर वार नहीं करते
हम तो वो है जो नया साल विश करने के लिए
एक जनवरी का इंतज़ार नहीं करते!
नया साल मुबारक हो
4. इस साल आपके घर खुशियों की हो धमाल,
दौलत की ना हो कमी आप हो जाए मालामाल,
मुस्कुराते रहो ऐसा हो सबका हाल,
तहे दिल से मुबारक हो आपको नया साल !
5. आनेवाला यह साल आपके लिए सबसे अच्छा रहें,
ईश्वर आपको और ज्यादा कामयाब बनाएं,
इसी दुआ के साथ आपको
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं देते है।
6. इस रिश्ते को यूं ही बनाये रखना,
दिल में यादों के चिराग जलाये रखना,
बहुत प्यारा सफर रहा 2018 का…
बस ऐसा ही साथ 2019 में भी बनाये रखना।
नव वर्ष की शुभ कामनाएं..!
7. बीते साल को विदा इस कदर करते हैं,
जो नही किया अब तक वो भी कर गुजरते है,
नया साल आने की खुशियां तो सब मनाते हैं,
चलो हम इस बार बीते साल की यादों का जश्न मनाते हैं
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!
8. फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नजर आएगी,
बीते साल की खट्टी मीठी यादें संग रह जाएंगी,
आओ मिलकर जशन मनाएं नए साल का हंसी खुशी से,
नए साल की पहली सुबह खुशियाँ अनगिनत लाएगी।
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं ।
9. बीत गया जो साल भूल जाएं,
इस नए साल को गले लगाएं,
करते हैं हम दुआ रब से सर झुका के,
इस साल के सारे सपने पूरे हों आपके।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!
10. भगवान करे ये साल आपको रास आ जाये,
जिसे आप चाहते हो, वो आपके पास आ जाये
आप नए साल में कुंवारे न रहें
आपका रिश्ता लेकर आपकी सास आ जाये
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें।