Happy Eid-ul-Fitr 2019: ईद का शाब्दिक अर्थ होता है 'खुशी' और खुशियों का जश्न आज देश और दुनिया में देखा जा रहा है। मंगलवार (4 जून) को ईद का चांद देखे जाने के बाद दुनियाभर में बुधवार को ईद-उल-फितर की नमाज अता की गई। इस बीच पाकिस्तान और बांग्लादेश से सटी सीमाओं से सौहार्द की तस्वीरें सामने आईं।
आटारी-वाघा बॉर्डर पर पाकिस्तान तो सिलीगुड़ी में इंडो-बांग्लादेश बॉर्डर पर पड़ोंसी मुल्कों के सुरक्षाबलों और भारतीय जवानों के बीच ईद की मिठाइयों का आदान प्रदान हुआ। उड़ी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच भले ही बातचीत का महौल न बन पाया हो लेकिन ईद के मौके पर दोनों देशों की सीमाओं पर डटे जवानों के बीच मिठाइयों का आदान-प्रदान कभी न थमने वाली प्रथा के रूप में होता आया है।
पवित्र रमजान के महीने के अंत में आने वाले ईद के त्योहार को लेकर लोगों के बीच बधाई संदेश पहुंच रहे हैं और इसी कड़ी में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ईद की बधाइयां दीं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से हिंदी, उर्दू और अंग्रेजी में ईद का शुभकामना संदेश दिया गया तो प्रधानमंत्री मोदी के हैंडल से दो तस्वीर ट्वीट की गईं जिनमें उनकी तस्वीर के साथ अंग्रेजी और उर्दू में ईद का शुभकामना संदेश दिया गया है।
प्रधानमंत्री ने लिखा, ''यह विशेष दिन हमारे समाज में सद्भाव, करुणा और शांति की भावना को प्रज्वलित करे। ईश्वर सबको खुशियां दे।''