Hanuman Jayanti 2025: दिल्ली के जहांगीरपुरी में बढ़ाई गई सुरक्षा, हनुमान जयंती पर निकाली जाएगी शोभायात्रा, चप्पे-चप्पे पर नजर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 12, 2025 11:28 IST2025-04-12T11:26:57+5:302025-04-12T11:28:18+5:30

Hanuman Jayanti 2025: पुलिस ने उत्तर-पश्चिम दिल्ली के जहांगीरपुरी में सुरक्षा बढ़ा दी है और शनिवार को इलाके में होने वाले हनुमान जयंती जुलूस से पहले यातायात सलाह जारी की है।

Hanuman Jayanti 2025 Security beefed up in Delhi Jahangirpuri procession will be taken out on Hanuman Jayanti every inch under surveillance | Hanuman Jayanti 2025: दिल्ली के जहांगीरपुरी में बढ़ाई गई सुरक्षा, हनुमान जयंती पर निकाली जाएगी शोभायात्रा, चप्पे-चप्पे पर नजर

Hanuman Jayanti 2025: दिल्ली के जहांगीरपुरी में बढ़ाई गई सुरक्षा, हनुमान जयंती पर निकाली जाएगी शोभायात्रा, चप्पे-चप्पे पर नजर

Hanuman Jayanti 2025: दिल्ली पुलिस ने हनुमान जयंती के अवसर पर शोभायात्रा के मद्देनजर जहांगीरपुरी इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है। विश्व हिंदू परिषद समेत कई हिंदू संगठनों ने इलाके में शोभायात्रा निकालने की घोषणा की है जिसे देखते हुए अधिकारी सतर्क हैं। 

एक अधिकारी ने कहा, ‘‘एहतियात के तौर पर, त्वरित कार्रवाई बल(आरएएफ) की इकाइयों और दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त कर्मियों को जहांगीरपुरी के संवेदनशील इलाकों में तैनात किया गया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘किसी को भी कानून-व्यवस्था की स्थिति को भंग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।’’ 

डीसीपी (उत्तर पश्चिम) भीष्म सिंह ने कहा कि उन्होंने उस क्षेत्र में “शोभा यात्रा” की अनुमति दे दी है, जहां अप्रैल 2022 में जुलूस के दौरान सांप्रदायिक झड़पें हुई थीं, जिसमें आठ पुलिसकर्मी और एक नागरिक घायल हो गए थे। अधिकारी ने कहा, “कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किए जाएंगे।”

जानकारी के अनुसार, इस सप्ताह की शुरुआत में, दिल्ली उच्च न्यायालय ने कानून प्रवर्तन एजेंसी को 2022 की झड़पों के कारण यात्रा की अनुमति देने से पुलिस के इनकार के खिलाफ एक याचिका के जवाब में जहांगीरपुरी में जुलूस की अनुमति देने पर “समय पर निर्णय” लेने का निर्देश दिया था। न्यायमूर्ति सचिन दत्ता ने अपने 9 अप्रैल के आदेश में कहा, “2022 में कोई अप्रिय घटना जुलूसों के आयोजन को अनिवार्य रूप से नहीं रोक सकती है,” उन्होंने कहा कि “पर्याप्त व्यवस्था करना पुलिस का दायित्व है”।

Web Title: Hanuman Jayanti 2025 Security beefed up in Delhi Jahangirpuri procession will be taken out on Hanuman Jayanti every inch under surveillance

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे