हंसल मेहता ने कहा- कोई अज्ञात व्यक्ति फोन करके कर रहा है परेशान

By भाषा | Updated: January 10, 2021 18:42 IST2021-01-10T18:42:33+5:302021-01-10T18:42:33+5:30

Hansal Mehta said- An unknown person is harassing by calling | हंसल मेहता ने कहा- कोई अज्ञात व्यक्ति फोन करके कर रहा है परेशान

हंसल मेहता ने कहा- कोई अज्ञात व्यक्ति फोन करके कर रहा है परेशान

मुंबई, 10 जनवरी फिल्मकार हंसल मेहता ने रविवार को दावा किया कि कोई अज्ञात व्यक्ति उन्हें तथा उनके परिवार को फोन करके परेशान कर रहा है। साथ ही उन्होंने पुलिस से इस मामले को देखने का अनुरोध किया।

मेहता ने ट्विटर पर पुलिस को टैग करके लिखा, ‘‘मुंबई पुलिस, इस अज्ञात व्यक्ति ने बीती पूरी रात हमें लगातार परेशान किया। ट्रूकॉलर पर उसका नाम रोहित बताया जा रहा है। कृपया उस व्यक्ति को फटकार लगाएं और उचित कार्रवाई करें।’’

मेहता ने कॉलर का नंबर भी इस पर साझा किया।

इस पर, मुंबई पुलिस ने जवाब दिया, ‘‘आपको नजदीकी पुलिस थाने पर आधिकारिक शिकायत करनी होगी।’’

मेहता की वेब सीरीज ‘स्कैम 1992’’ तथा फिल्म ‘‘छलांग’’ पिछले साल रिलीज हुई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hansal Mehta said- An unknown person is harassing by calling

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे