चाची की हत्या करने के बाद खुद लगाई फांसी

By भाषा | Updated: July 13, 2021 18:50 IST2021-07-13T18:50:59+5:302021-07-13T18:50:59+5:30

hanged himself after killing his aunt | चाची की हत्या करने के बाद खुद लगाई फांसी

चाची की हत्या करने के बाद खुद लगाई फांसी

लखनऊ, 13 जुलाई उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के राजाजीपुरम इलाके में एक व्यक्ति ने अपने रिश्तेदार और पीसीएस अधिकारी की पत्नी की हत्या करने के बाद स्वयं भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि राजाजीपुरम क्षेत्र में अजीत (38) नामक व्यक्ति ने अपनी चाची अनीता वर्मा (43) की बाथरूम में पाइप से गला घोंट कर हत्या करने के बाद कमरे में फांसी लगा ली।

उन्होंने बताया कि अनीता पीसीएस अधिकारी घनश्याम की पत्नी थी। उनका तथा अजीत के शव देखने के बाद परिजनों ने इलाहाबाद में सहायक महानिरीक्षक के पद पर तैनात अनीता के पति घनश्याम को इसकी सूचना दी। पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

बताया जाता है कि अजीत अवसाद का शिकार था। बहरहाल मामले की जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: hanged himself after killing his aunt

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे