दक्षिण कोलकाता के एक इलाके में आधे जले हुए नोट मिले

By भाषा | Updated: January 24, 2021 19:38 IST2021-01-24T19:38:23+5:302021-01-24T19:38:23+5:30

Half burnt notes found in an area of South Kolkata | दक्षिण कोलकाता के एक इलाके में आधे जले हुए नोट मिले

दक्षिण कोलकाता के एक इलाके में आधे जले हुए नोट मिले

कोलकाता, 24 जनवरी कोलकाता के कालीघाट इलाके में रविवार को विभिन्न मूल्यों के नोटों की आधी जली हुई मुद्रा बोरियों में रखी हुई मिली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि मुखर्जी घाट इलाके के एक कूड़ाघर में शाम चार बजे बोरियों में 50, 20 और 10 रुपये के जले हुए नोट रखे मिले।

खबर मिलते ही स्थानीय लोग वहां जमा हो गए और नोटों को छांटकर यह देखने लगे कि उनमें से कुछ का इस्तेमाल किया जा सकता है या नहीं।

अधेड़ उम्र के एक व्यक्ति ने कहा, ''मैंने कुछ नोटों को छांटना चाहा, लेकिन वे किसी काम के नहीं लग रहे थे।''

पुलिस ने कहा कि कालीघाट थाने की एक टीम वहां पहुंची और इलाके को घेरकर आधे जले हुए नोटों को एकत्रित कर लिया।

एक अधिकारी ने कहा, ''हम नोट फेंकने वालों का पता लगाने के लिये स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रहे हैं। साथ ही यह पता लगाने का भी प्रयास कर रहे हैं कि उन्हें कैसे जलाया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Half burnt notes found in an area of South Kolkata

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे