राजस्थान के कई इलाकों में ओलावृष्टि व बारिश की चेतावनी
By भाषा | Updated: February 2, 2021 17:57 IST2021-02-02T17:57:58+5:302021-02-02T17:57:58+5:30

राजस्थान के कई इलाकों में ओलावृष्टि व बारिश की चेतावनी
जयपुर, दो फरवरी राजस्थान के ज्यादातर इलाकों में न्यूनतम तापमान के सामान्य स्तर पर बने रहने के बीच मौसम विभाग ने आगामी चौबीस घंटे में प्रदेश के कई इलाकों में ओलावृष्टि एवं हल्की बारिश की चेतावनी जारी की है।
विभाग के प्रवक्ता के अनुसार तीन फरवरी को राज्य के ऊपर एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से परिसंचरण तंत्र बनने की संभावना है और इसके असर से तीन फरवरी को आसमान में बादल छाए रहने तथा उत्तरी भागों में कहीं-कहीं में मेघगर्जन के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना है।
प्रवक्ता के अनुसार चार फरवरी को अलवर, भरतपुर, झुंझुनू, सीकर, चुरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ जिलों में कहीं कहीं मेघगर्जन के साथ साथ ओलावृष्टि और हल्की बारिश भी हो सकती है, इसी तरह दौसा , धौलपुर, जयपुर व करौली जिलों में भी कहीं कहीं बारिश हो सकती है। वहीं पांच फरवरी को राज्य के कई इलाकों में एक बार कोहरा छा सकता है।
इस बीच बीते चौबीस घंटे में राज्य के ज्यादातर इलाकों में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गयी और यह भीलवाड़ा में 5.5 डिग्री, गंगानगर में 5.7 डिग्री, धौलपुर में 6.9 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 7.0 डिग्री व सीकर में 7.5 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं कुछ स्थानों पर अधिकतम तापमान 30 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया जिनमें जोधपुर, बाड़मेर, फलौदी व बीकानेर शामिल है।
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान और बढ़ेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।