फ्लोरिडा शहर में हैकर ने पेयजल को जहरीला बनाने की कोशिश की

By भाषा | Updated: February 9, 2021 20:37 IST2021-02-09T20:37:36+5:302021-02-09T20:37:36+5:30

Hacker tried to poison drinking water in Florida city | फ्लोरिडा शहर में हैकर ने पेयजल को जहरीला बनाने की कोशिश की

फ्लोरिडा शहर में हैकर ने पेयजल को जहरीला बनाने की कोशिश की

ओल्डस्मार (अमेरिका), नौ फरवरी (एपी) अमेरिका में एक हैकर ने फ्लोरिडा शहर के पानी आपूर्ति संयंत्र को नियंत्रित कर पानी में जहरीले रसायन मिलाने की कोशिश की। साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि इंटरनेट के माध्यम से प्रणाली के अधिक कम्प्यूटरीकृत और आसान बन जाने से खतरा बढ़ गया है।

पिनेलस काउंटी शेरिफ बॉब ग्वालटिएरी ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि एक हैकर ने शुक्रवार को ओल्डस्मार शहर के जल शोधन प्रणाली को हैक कर पानी में सोडियम हाइड्रॉक्साइड की मात्रा बढ़ाने की कोशिश की। सोडियम हाइड्रॉक्साइड की मात्रा 100 प्रति दस लाख से बढ़ाकर 11,100 प्रति दस लाख कर दी गई।

पानी में एसिडिटी रोकने के लिए सोडियम हाइड्रॉक्साइड का कम मात्रा में इस्तेमाल किया जाता है और इसकी मात्रा बढ़ने के गंभीर परिणाम हो सकते हैं।

संयोग से एक सुपरवाइजर ने हैकर को ऐसा करते हुए देख लिया और इसे तुरंत नियंत्रित कर लिया गया।

ग्वालटिएरी ने बताया कि लोगों का जीवन खतरे में नहीं था। लेकिन साथ ही उन्होंने कहा कि घुसपैठिये “सोडियम हाइड्रॉक्साइड को खतरनाक स्तर तक ले गए।’’

सोडियम हाइड्रॉक्साइड त्वचा और आंखों में जलन पैदा कर सकता है।

शेरिफ ने कहा कि घुसपैठिया तीन से पांच मिनट तक सक्रिय था। जब वे बाहर निकल गए, तो प्लांट संचालक ने तुरंत उचित रासायनिक मिश्रण को बहाल कर दिया।

जांचकर्ताओं ने कहा कि यह तुरंत स्पष्ट नहीं था कि हमला कहां से हुआ - क्या हैकर घरेलू या विदेशी था।

एफबीआई, सीक्रेट सर्विस और पिनैलस काउंटी शेरिफ कार्यालय मामले की जांच कर रहे है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hacker tried to poison drinking water in Florida city

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे