पश्चिम बंगाल में गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन (15633) हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से स्थिति का जायजा लिया। प्रधानमंत्री ने इसकी जानकारी ट्वीटर के माध्यम से दी। पीएम ने हादसे में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव से बात की और पश्चिम बंगाल में ट्रेन दुर्घटना के मद्देनजर स्थिति का जायजा लिया। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायलों को शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
गुरुवार को पश्चिम बंगाल में गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन (15633) 12 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में 5 की मौत हो गई और 45 लोग घायल हैं। हादसा न्यू दोमोहोनी रेलवे स्टेशन के पास हुआ। रिपोर्टों ने सुझाव दिया कि बचाव कार्यों में गैस कटर का उपयोग किया जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि रेलवे ट्रैक में दरार के कारण ट्रेन पटरी से उतर गई, हालांकि इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं जबकि आपदा प्रबंधन और बचाव दल पहले ही मौके पर पहुंच चुके हैं। इस दुखद घटना को लेकर रेलमंत्री ने कहा कि माननीय प्रधान मंत्री से बात की और बचाव कार्यों के बारे में उन्हें अवगत कराया।
वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी, डीएम/एसपी/आईजी उत्तर बंगाल बचाव और राहत कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। घायलों को जल्द से जल्द चिकित्सा सुविधा दी जाएगी।
गुवाहाटी में पूर्वोत्तर प्रांतीय रेलवे (एनएफआर) के एक प्रवक्ता ने कहा कि दुर्घटना एनएफआर के अलीपुरद्वार संभाग के अंतर्गत एक इलाके में शाम करीब पांच बजे हुई। उन्होंने कहा कि दुर्घटना अलीपुरद्वार जंक्शन से 90 किलोमीटर से अधिक दूरी पर हुई। प्रवक्ता ने कहा, ''दुर्घटना राहत ट्रेन और एक मेडिकल टीम घटनास्थल के लिये रवाना हो गई है। हम विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा कर रहे हैं।''