नागपुर में 1.11 करोड़ रुपये का गुटखा व सुगंधित तंबाकू जब्त, तीन के खिलाफ मामला दर्ज

By भाषा | Updated: December 28, 2021 23:09 IST2021-12-28T23:09:47+5:302021-12-28T23:09:47+5:30

Gutkha and flavored tobacco worth Rs 1.11 crore seized in Nagpur, case registered against three | नागपुर में 1.11 करोड़ रुपये का गुटखा व सुगंधित तंबाकू जब्त, तीन के खिलाफ मामला दर्ज

नागपुर में 1.11 करोड़ रुपये का गुटखा व सुगंधित तंबाकू जब्त, तीन के खिलाफ मामला दर्ज

नागपुर, 28 दिसंबर महाराष्ट्र के नागपुर के मौदा इलाके में एक गोदाम से 1.11 करोड़ रुपये मूल्य का प्रतिबंधित गुटखा और सुगंधित तंबाकू जब्त किया गया। पुलिस ने इस सिलसिले में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह जब्ती सोमवार को एक गुप्त सूचना के बाद की गई और जिन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, उनमें सुनील जुनेजा, रियाजुद्दीन अंसारी और दुर्गेश गुमगांवकर शामिल हैं।

पुलिस अधिकारी ने कहा, "जोन-3 के पुलिस उपायुक्त गजानन राजमाने के निर्देश पर, पाचापपोली पुलिस ने रियाजुद्दीन अंसारी के घर पर छापा मारा। अंसारी से पूछताछ के बाद सावली मोड़ के पास स्थित गोदाम से गुटखा और सुगंधित तंबाकू की जब्ती हुई। जब्त गुटखा और सुगंधित तंबाकू का मालिक सुनील जुनेजा था।"

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न कानूनों के तहत एक मामला दर्ज किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gutkha and flavored tobacco worth Rs 1.11 crore seized in Nagpur, case registered against three

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे