गुरुग्रामः इमारत गिरी, कई लोगों के दबे होने की आशंका, NDRF & SDRF की टीम मौके पर, देखें वीडियो
By सतीश कुमार सिंह | Updated: February 10, 2022 22:20 IST2022-02-10T22:19:05+5:302022-02-10T22:20:20+5:30
गुरुग्राम के सेक्टर 109 स्थित 'चिंतल्स पैराडाइसो हाउसिंग कॉम्प्लेक्स' के डी टावर की छठी मंजिल की छत का एक हिस्सा गिर गया है।

अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और अन्य बचाव कर्मी मौके पर पहुंच गए हैं।
गुरुग्रामः गुरुग्राम जिले में बृहस्पतिवार को एक अपार्टमेंट बिल्डिंग का एक हिस्सा ढह जाने से उसके मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और अन्य बचाव कर्मी मौके पर पहुंच गए हैं।
हरियाणा सरकार ने कहा कि गुरुग्राम के सेक्टर 109 स्थित 'चिंतल्स पैराडाइसो हाउसिंग कॉम्प्लेक्स' के डी टावर की छठी मंजिल की छत का एक हिस्सा गिर गया है। प्रशासनिक अधिकारी और एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर हैं। बचाव अभियान जारी है।
A portion of the roof of the sixth floor of D tower of Chintels Paradiso housing complex in Gurugram's Sector 109 has collapsed. Administrative officers and NDRF & SDRF teams are on the spot. Rescue operation is underway: Haryana Govt pic.twitter.com/JOn3AeHjEr
— ANI (@ANI) February 10, 2022
#WATCH | Haryana: Visuals from Chintels Paradiso housing complex in Gurugram's Sector 109 where a portion of the roof of an apartment has collapsed.
— ANI (@ANI) February 10, 2022
Details awaited. pic.twitter.com/WI22vLwOy6