गुरुग्रामः सेक्टर 31 स्थित मैरेज हॉल में लगी भीषण आग, सब सामान जलकर खाक, आग बुझाने में लगीं दमकल की गाड़ियां

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 5, 2022 08:10 IST2022-03-05T07:58:18+5:302022-03-05T08:10:39+5:30

शादी स्थल पर सजावट में लगे सभी सामान जलकर खाक हो गए हैं। हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। रिपोर्ट के मुताबिक आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल की गाड़ियां तुरंत मैरेज हॉल पहुंची।

Gurugram Sector 31 A huge fire broke out in the marriage hall fire engines started to extinguish | गुरुग्रामः सेक्टर 31 स्थित मैरेज हॉल में लगी भीषण आग, सब सामान जलकर खाक, आग बुझाने में लगीं दमकल की गाड़ियां

गुरुग्रामः सेक्टर 31 स्थित मैरेज हॉल में लगी भीषण आग, सब सामान जलकर खाक, आग बुझाने में लगीं दमकल की गाड़ियां

Highlightsशादी स्थल पर सजावट में लगे सभी सामान जलकर खाक हो गए हैंआग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल की गाड़ियां तुरंत मैरेज हॉल पहुंची

गुरुग्रामः यहां के सेक्टर-31 स्थित एक मैरेज हॉल में आग लगने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि आग काफी भीषण थी। शादी स्थल पर सजावट में लगे सभी सामान जलकर खाक हो गए हैं। हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। रिपोर्ट के मुताबिक आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल की गाड़ियां तुरंत मैरेज हॉल पहुंची। आग बुझाने का काम जारी है। 

उधर, जम्मू-कश्मीर के बोन एंड ज्वाइंट अस्पताल में शुक्रवार रात आग लग गयी। अधिकारियों ने बताया कि यहां बारजूला इलाके में स्थित अस्पताल के अंत: रोगी विभाग में आग लग गयी। अस्पताल कर्मियों, स्थानीय लोगों और आपदा प्रबंधन अधिकारियों ने रोगियों को सुरक्षित निकाला और उन्हें दूसरे अस्पतालों में पहुंचाया।

आग पर काबू पाने के लिए शहर के विभिन्न दमकल केंद्रों से वाहनों को भेजा गया। अधिकारियों के मुताबिक अभी तक आग लगने की घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चला है।

Web Title: Gurugram Sector 31 A huge fire broke out in the marriage hall fire engines started to extinguish

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे