गुजरात मौसम अपडेट: तटीय क्षेत्र को लेकर जारी हुआ हाई अलर्ट, मछुआरों को 2 जुलाई तक समुद्र में न जाने की चेतावनी
By आजाद खान | Updated: June 28, 2023 22:29 IST2023-06-28T22:27:13+5:302023-06-28T22:29:37+5:30
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि गुजरात तट के साथ जखाऊ, मांडवी (कच्छ), मुंद्रा, न्यू कांडला, नवलखी, जामनगर, सलाया, ओखा और पोरबंदर सहित कई और क्षेत्रों में भी मौसम खराब हो सकता है।

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो
गांधीनगर: भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने गुजरात तट विशेष रूप से दक्षिण गुजरात तट पर काम करने वाले मछुआरों के लिए चेतावनी जारी की है। आईएमडी ने चेतावनी जारी कर यह कहा है कि मछुआरों को 28 जून से 2 जुलाई तक समुद्र में न जाने की सख्त चेतावनी दी जाती है। विभाग ने कहा है कि इस दौरान बहुत तेज हवाएं चलने वाले है जिस कारण समुद्र में जाने वाले मछुआरों के साथ खतरा हो सकता है।
विभाग के अनुसार, 28 जून से 2 जुलाई तक गुजरात तट पर और उसके आसपास की हवा की गति 40-45 किमी प्रति घंटे और हवा की गति 55 किमी प्रति घंटे तक होने के साथ तूफानी मौसम जैसी स्थिति उत्पन्न होने की उम्मीद है। ऐसे में विभाग ने मछुआरों को इस अवधिक के दैरान अरब सागर में जाने से बचने की जरूरी सलाह दी है।
इन क्षेत्रों को जारी हुई है चेतावनी
आईएमडी ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि गुजरात तट के साथ जखाऊ, मांडवी (कच्छ), मुंद्रा, न्यू कांडला, नवलखी, जामनगर, सलाया, ओखा और पोरबंदर सहित कई क्षेत्रों में मौसम खराब हो सकता है। विभाग ने यह भी कहा है कि यह चेतावनी दक्षिण गुजरात तट के पास के क्षेत्रों जैसे मुलद्वारका, वेरावल, दीव, जाफराबाद, पिपावाव, विक्टर, भावनगर, अलंग, भरूच, दहेज, मगदल्ला और दमन पर भी लागू होता है।
उठ सकती है ऊंची लहरें
मौसम विभाग के अनुसार, गुजरात तट के जखाउ से दीव हेड तक के तट पर 3.2 से 3.6 मीटर तक ऊंची लहरें उठ सकती है, जो 27 जून को 17.30 बजे से 28 जून को 23.30 बजे तक शुरू होंगी। ऐसे में विभाग ने लहरों की वर्तमान गति 68 और 121 के बीच होने का अनुमान लगाया है।
बता दें कि इससे पहले गुजरात में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय आया था जो वहां भारी तबाही मचाया था। इस चक्रवात के कारण गुजरात के पड़ोसी राज्यों पर भी इसका असर पड़ा है।