गुजरात रास उपचुनावः भाजपा के दो उम्मीदवारों के निर्विरोध जीतने की उम्मीद

By भाषा | Updated: February 18, 2021 19:55 IST2021-02-18T19:55:31+5:302021-02-18T19:55:31+5:30

Gujarat Raas by-election: Two BJP candidates expected to win unopposed | गुजरात रास उपचुनावः भाजपा के दो उम्मीदवारों के निर्विरोध जीतने की उम्मीद

गुजरात रास उपचुनावः भाजपा के दो उम्मीदवारों के निर्विरोध जीतने की उम्मीद

अहमदाबाद, 18 फरवरी गुजरात में भाजपा के प्रत्याशियों ने राज्यसभा की सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए बृहस्पतिवार को नामांकन दायर किया। भाजपा प्रत्याशियों के विजयी घोषित होने की उम्मीद है क्योंकि इस उपचुनाव में कांग्रेस ने किसी उम्मीदवार को नहीं उतारा है ।

एक अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार को नामांकन दायर करने का अंतिम दिन था।

चुनाव अधिकारी सीबी पांड्या ने बताया कि राज्य में मुख्य विपक्षी पार्टी के उम्मीदवार नहीं उतारने की वजह से भाजपा के दोनों प्रत्याशियों को विजेता घोषित किया जा सकता है। वैसे चुनाव एक मार्च को होने हैं।

उन्होंने बताया कि भाजपा ने दिनेश अनवाडिया और राम मोकारिया और उनके दो डमी उम्मीदवारों ने नामांकन किया है।

पांड्या ने बताया कि कांग्रेस की ओर से किसी के नामांकन दायर नहीं करने की वजह से मतदान की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि डमी उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले लेंगे।

नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 22 फरवरी है।

अनवाडिया प्रदेश भाजपा के ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष हैं जबकि मोकारिया एक कूरियर कंपनी चलाते हैं।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल और भाजपा के अभय भारद्वाज के निधन की वजह से खाली हुई सीटों पर उपचुनाव हो रहा है।

राज्यसभा में पटेल का कार्यकाल अगस्त 2023 तक और भारद्वाज का कार्यकाल जून 2026 तक था।

भाजपा ने अनवाडिया को पटेल की निधन से खाली हुई सीट के लिए उतारा है जबकि मोकारिया भारद्वाज की सीट के लिए मैदान में हैं।

गुजरात विधानसभा में भाजपा के 111 सदस्य हैं जबकि कांग्रेस के विधायकों की संख्या 65 है।

कांग्रेस के पास एक भी सीट जीतने के लिए संख्या बल नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gujarat Raas by-election: Two BJP candidates expected to win unopposed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे