गुजरात: राष्ट्रपति कोविंद स्पीकर सम्मेलन का 25 नवम्बर को करेंगे उद्घाटन

By भाषा | Updated: November 19, 2020 21:04 IST2020-11-19T21:04:20+5:302020-11-19T21:04:20+5:30

Gujarat: President Kovind will inaugurate the speaker conference on 25 November | गुजरात: राष्ट्रपति कोविंद स्पीकर सम्मेलन का 25 नवम्बर को करेंगे उद्घाटन

गुजरात: राष्ट्रपति कोविंद स्पीकर सम्मेलन का 25 नवम्बर को करेंगे उद्घाटन

अहमदाबाद, 19 नवम्बर गुजरात के नर्मदा जिले में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के पास टेंट सिटी में 25 नवंबर को दो दिवसीय ‘आल इंडिया प्रीसाइडिंग आफिसर्स कान्फ्रेंस’ का उद्घाटन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा करने का कार्यक्रम है।

इस वार्षिक कार्यक्रम को स्पीकर सम्मेलन के रूप में जाना जाता है। इसका उद्देश्य देश में लोकसभा, राज्यसभा और अन्य विधायी निकायों के पीठासीन अधिकारियों के बीच संवाद को सुविधाजनक बनाना है।

गुजरात विधानसभा सचिवालय के उप सचिव सी बी पंड्या ने कहा, ‘‘राष्ट्रपति कोविंद 25 नवंबर को दो दिवसीय स्पीकर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, लोकसभाध्यक्ष ओम बिड़ला और गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष राजेंद्र त्रिवेदी भी उद्घाटन समारोह के दौरान मौजूद रहेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इस वार्षिक सम्मेलन में भारत भर से प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे जिसमें लोकसभाध्यक्ष और उप लोकसभाध्यक्ष, राज्यसभा के उपसभापति, सभी विधानसभाओं के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष और विधानपरिषदों के सभापति एवं उप सभापति शामिल होंगे।’’

पंड्या ने कहा कि गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने 26 नवंबर को समापन समारोह में मौजूद रहने के लिए अपनी सहमति दी है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी इसमें शामिल हो सकते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gujarat: President Kovind will inaugurate the speaker conference on 25 November

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे