गुजरात: कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ने पर सूरत के ग्रामीण इलाकों में रात्रिकालीन कर्फ्यू

By भाषा | Published: April 11, 2021 04:04 PM2021-04-11T16:04:14+5:302021-04-11T16:04:14+5:30

Gujarat: Nocturnal curfew in rural areas of Surat as Kovid-19 cases increase rapidly | गुजरात: कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ने पर सूरत के ग्रामीण इलाकों में रात्रिकालीन कर्फ्यू

गुजरात: कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ने पर सूरत के ग्रामीण इलाकों में रात्रिकालीन कर्फ्यू

सूरत (गुजरात), 11 अप्रैल कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए सूरत शहर में लगाए गए रात्रिकालीन कर्फ्यू को रविवार से जिले के ग्रामीण हिस्सों में भी विस्तारित कर दिया गया।

सूरत के जिलाधिकारी धवल पटेल ने शनिवार रात एक अधिसूचना जारी कर कर्फ्यू को रविवार से 30 अप्रैल तक ग्रामीण हिस्सों में भी विस्तारित कर दिया।

अधिसूचना के मुताबिक कर्फ्यू रात आठ बजे से सुबह छह बजे तक लगा रहेगा।

सूरत राज्य का पहला जिला है, जहां शहरी और ग्रामीण, दोनों ही इलाकों में रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाया गया है।

गौरतलब है कि पिछले साल मार्च में महामारी की शुरुआत होने के बाद से पहली बार शनिवार को राज्य में कोविड-19 के 5,000 से अधिक मामले सामने आए, जिनमें 239 मामले सूरत जिले के ग्रामीण हिस्सों से थे। इसके अलावा सूरत शहर में 913 नए मामले सामने आए, जो अहमदाबाद के बाद दूसरे स्थान पर रहा।

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक अहमदाबाद में शनिवार को 1,409 नए मामले सामने आए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gujarat: Nocturnal curfew in rural areas of Surat as Kovid-19 cases increase rapidly

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे