गुजराती लोक गायक पर लोगों ने की नोटों की बारिश, यहां खर्च होता है लुटाया गया धन
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: June 8, 2018 15:39 IST2018-06-08T15:39:16+5:302018-06-08T15:39:16+5:30
गुजरात में लोकगीत गायकों पर नोटों की बारिश होना आम बात है। ताजा मामला अमदाबाद का है जहां गुरूवार की शाम आजोजित 'लोक दायरो' समारोह के दौरान एक लोक गायक बृजराज गाधवी पर लोगों ने लाखों रुपये लुटा दिए।

गुजराती लोक गायक पर लोगों ने की नोटों की बारिश, यहां खर्च होता है लुटाया गया धन
अहमदाबाद, 8 जून। गुजरात में लोकगीत गायकों पर नोटों की बारिश होना आम बात है। ताजा मामला अमदाबाद का है जहां गुरूवार की शाम आजोजित 'लोक दायरो' समारोह के दौरान एक लोक गायक बृजराज गाधवी पर लोगों ने लाखों रुपये लुटा दिए। इन नोटों में 10 रुपये से लेकर 500 रुपये के नोट शामिल थे।
हांलाकि ये अब तक साफ नहीं हो पाया है कि कुल कितनी रकम बृजलाल पर लुटाई गई लेकिन इतना तय है कि उन पर लोगों ने दिल खोलकर लाखों रुपये लुटाए हैं। इस दौरान कार्यक्रम में बीजेपी नेता जीतू भाई वघानी भी मुख्य तौर पर मौजूद रहे।
#WATCH: Folk singer being showered with money at a devotional programme in Ahmedabad, estimated to be in lakhs. #Gujarat (7.6.2018) pic.twitter.com/6ZV4aPYoYK
— ANI (@ANI) June 7, 2018
हांलाकि भारत जैसे विविधता वाले देश में महफिलों या संगीत संध्या के दौरान इस तरह लाखों रुपये लुटाना दुर्लभ बात है खास तौर से ग्रामीण इलाकों में।कई लोग मानते हैं कि इस तरह से कलाकरों पर पैसा लुटाने से उनकी प्रशंसा नहीं बल्कि धन की बर्बादी होती है लेकिन सच यह है कि इस तरह के सार्वजिनक कार्यक्रमों के दौरान कलाकार पर लुटाए गए रुपये समाजिक कामों में खर्च किए जाते हैं।
वहीं इस बारे में लोक गायक बृजराज गाधवी ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि, गुजरात में पुरुशोत्तम महीने के चलते मैं मुफ्त में प्रस्तुति दे रहा हूं। शो के दौरान लुटाया गया धन को दान कर दिया जाता है या सामाजिक कामों में उपयोग में लिया जाता है।