गुजराती लोक गायक पर लोगों ने की नोटों की बारिश, यहां खर्च होता है लुटाया गया धन

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: June 8, 2018 15:39 IST2018-06-08T15:39:16+5:302018-06-08T15:39:16+5:30

गुजरात में लोकगीत गायकों पर नोटों की बारिश होना आम बात है। ताजा मामला अमदाबाद का है जहां गुरूवार की शाम आजोजित 'लोक दायरो' समारोह के दौरान एक लोक गायक बृजराज गाधवी पर लोगों ने लाखों रुपये लुटा दिए।

Gujarat: Money Worth Lakhs Showered On Folk Singer Brijraj Gadhvi In Ahmedabad, Watch Video | गुजराती लोक गायक पर लोगों ने की नोटों की बारिश, यहां खर्च होता है लुटाया गया धन

गुजराती लोक गायक पर लोगों ने की नोटों की बारिश, यहां खर्च होता है लुटाया गया धन

अहमदाबाद, 8 जून। गुजरात में लोकगीत गायकों पर नोटों की बारिश होना आम बात है। ताजा मामला अमदाबाद का है जहां गुरूवार की शाम आजोजित 'लोक दायरो' समारोह के दौरान एक लोक गायक बृजराज गाधवी पर लोगों ने लाखों रुपये लुटा दिए। इन नोटों में 10 रुपये से लेकर 500 रुपये के नोट शामिल थे।

हांलाकि ये अब तक साफ नहीं हो पाया है कि कुल कितनी रकम बृजलाल पर लुटाई गई लेकिन इतना तय है कि उन पर लोगों ने दिल खोलकर लाखों रुपये लुटाए हैं। इस दौरान कार्यक्रम में बीजेपी नेता जीतू भाई वघानी भी मुख्य तौर पर मौजूद रहे।



हांलाकि भारत जैसे विविधता वाले देश में महफिलों या संगीत संध्या के दौरान इस तरह लाखों रुपये लुटाना दुर्लभ बात है खास तौर से ग्रामीण इलाकों में।कई लोग मानते हैं कि इस तरह से कलाकरों पर पैसा लुटाने से उनकी प्रशंसा नहीं बल्कि धन की बर्बादी होती है लेकिन सच यह है कि इस तरह के सार्वजिनक कार्यक्रमों के दौरान कलाकार पर लुटाए गए रुपये समाजिक कामों में खर्च किए जाते हैं।

वहीं इस बारे में लोक गायक बृजराज गाधवी ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि, गुजरात में पुरुशोत्तम महीने के चलते मैं मुफ्त में प्रस्तुति दे रहा हूं। शो के दौरान लुटाया गया धन को दान कर दिया जाता है या सामाजिक कामों में उपयोग में लिया जाता है।

Web Title: Gujarat: Money Worth Lakhs Showered On Folk Singer Brijraj Gadhvi In Ahmedabad, Watch Video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे