शनिवार से इच्छुक पीठों की कार्यवाही का सीधा प्रसारण शुरू करेगा गुजरात उच्च न्यायालय

By भाषा | Updated: July 14, 2021 22:57 IST2021-07-14T22:57:15+5:302021-07-14T22:57:15+5:30

Gujarat High Court to start live telecast of proceedings of interested benches from Saturday | शनिवार से इच्छुक पीठों की कार्यवाही का सीधा प्रसारण शुरू करेगा गुजरात उच्च न्यायालय

शनिवार से इच्छुक पीठों की कार्यवाही का सीधा प्रसारण शुरू करेगा गुजरात उच्च न्यायालय

अहमदाबाद, 14 जुलाई गुजरात उच्च न्यायालय शनिवार को औपचारिक रूप से सभी ''इच्छुक पीठों'' की अदालती कार्यवाही की लाइव स्ट्रीमिंग शुरू करेगा। बुधवार को इसकी घोषणा की गई। नौ महीने पहले पहली बार अदालत ने प्रायोगिक तौर कार्यवाही का सीधा प्रसारण शुरू किया था।

अदालत के आधिकारिक यू-ट्यूब चैनल पर प्रायोगिक प्रसारण को 41 लाख बार देखा गया है। साथ ही 65 हजार लोगों ने चैनल को सब्सक्राइब किया।

उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल ने एक विज्ञप्ति में कहा कि न्यायालय शनिवार (17 जुलाई) को एक ऑनलाइन समारोह में औपचारिक रूप से ''शेष इच्छुक पीठों'' की अदालती कार्यवाही की लाइव स्ट्रीमिंग शुरू करेगा। भारत के प्रधान न्यायाधीश एनवी रमण समारोह में मुख्य अतिथि होंगे।

गुजरात उच्च न्यायालय ने पहली बार 26 अक्टूबर, 2020 से पहली बार प्रायोगिक आधार पर अदालत की कार्यवाही की लाइव स्ट्रीमिंग शुरू की थी, जिसे यूट्यूब के माध्यम से कोई भी देख सकता है।

विज्ञप्ति में कहा गया है, ''यह प्रयोग अब तक आठ महीने से अधिक समय से सफलतापूर्वक जारी रहा है, जिसमें उच्च न्यायालय के आधिकारिक यूट्यूब चैनल को 65,000 से अधिक लोगों ने सब्सक्राइब किया है और 41 लाख से अधिक बार देखा गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gujarat High Court to start live telecast of proceedings of interested benches from Saturday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे