गुजरात के सूरत के पांडेसरा में एक कपड़ा फैक्ट्री में भीषण आग लगने का मामला सामने आया है। फिलहाल इस घटना में किसी के अभी घायल होने की जानकारी नहीं है। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की 19 गाड़ियां घटनास्थल पर हैं। आग कैसे लगी, इसे लेकर कोई जानकारी सामने अभी नहीं आ सकी है। विस्तृत जानकारी का अभी इंतजार है।
गौरतलब है कि पिछले दिनों सूरत से ही एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया था। सूरत के तक्षशिला कॉम्प्लेक्स की दूसरी मंजिल पर स्थित एक कोचिंग सेंटर में भीषण आग लगने से करीब 20 छात्रों की मौत हो गई थी।