आईजीआई हवाई अड्डे पर कनाडा के फर्जी वीजा के साथ पकड़ा गया गुजरात का परिवार

By भाषा | Updated: September 23, 2021 19:21 IST2021-09-23T19:21:28+5:302021-09-23T19:21:28+5:30

Gujarat family caught with fake Canadian visa at IGI airport | आईजीआई हवाई अड्डे पर कनाडा के फर्जी वीजा के साथ पकड़ा गया गुजरात का परिवार

आईजीआई हवाई अड्डे पर कनाडा के फर्जी वीजा के साथ पकड़ा गया गुजरात का परिवार

नयी दिल्ली, 23 सितंबर सीआईएसएफ ने कनाडा के कथित फर्जी वीजा के साथ गुजरात के एक व्यक्ति, उसकी पत्नी व बेटी को दिल्ली हवाई अड्डे पर हिरासत में लिया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि गुजरात के मेहसाणा जिला निवासी परिवार को बुधवार रात इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाईअड्डे के टर्मिनल-3 पर रोका गया। उन्होंने बताया कि परिवार का व्यवहार संदिग्ध लग रहा था।

परिवार को फ्रैंकफर्ट (जर्मनी) और साओ पाउलो (ब्राजील) के माध्यम से अमेरिका के सांताक्रूज जाना था।

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उनके यात्रा दस्तावेजों में विसंगतियां थीं और दिल्ली में कनाडा के दूतावास ने पुष्टि की कि तीनों पासपोर्ट पर उनके देश के वीजा फर्जी हैं।

एक अन्य अधिकारी ने कहा कि विदेशियों के क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (एफआरआरओ) ने तीनों को उनके दस्तावेजों और सही गंतव्य की विस्तृत जांच के लिए अधिकारियों को सौंप दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gujarat family caught with fake Canadian visa at IGI airport

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे