गुजरात चुनाव: भाजपा विधायक ने बेटे के नामांकन पत्र के सवाल पर पत्रकारों को धमकाया

By भाषा | Updated: February 8, 2021 23:32 IST2021-02-08T23:32:28+5:302021-02-08T23:32:28+5:30

Gujarat election: BJP MLA threatens journalists on son's nomination question | गुजरात चुनाव: भाजपा विधायक ने बेटे के नामांकन पत्र के सवाल पर पत्रकारों को धमकाया

गुजरात चुनाव: भाजपा विधायक ने बेटे के नामांकन पत्र के सवाल पर पत्रकारों को धमकाया

अहमदाबाद, आठ फरवरी गुजरात में भाजपा के एक विधायक ने अपने बेटे के संबंध में पूछे गए एक सवाल के जवाब में संवाददाताओं को ‘खत्म करने की’ धमकी दे दी।

पत्रकारों ने विधायक से पूछा था कि क्या वडोदरा नगर निगम के आगामी चुनाव में नामांकन पत्र दाखिल करने वाले उनके बेटे के तीन बच्चे हैं, जो कि चुनाव नियमों का उल्लंघन है।

एक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधायक मधु श्रीवास्तव के बेटे दीपक श्रीवास्तव का नामांकन पत्र सोमवार शाम में बच्चों की संख्या को लेकर खारिज कर दिया गया। भाजपा से टिकट नहीं मिलने के बाद दीपक श्रीवास्तव ने वडोदरा के वघोड़िया वॉर्ड से स्वतंत्र उम्मीदवार के तौर पर नामांकन पत्र दाखिल किया था।

वडोदरा के सहायक रिटर्निंग अधिकारी एम एस सोलंकी ने बिना विस्तृत जानकारी देते हुए बताया, ‘‘दीपक श्रीवास्तव का नामांकन बच्चों की संख्या के आधार पर अवैध करार दिया गया।’’

गुजरात स्थानीय प्राधिकार (संशोधन) अधिनियम, 2005 के तहत अगर किसी उम्मीदवार के दो से ज्यादा बच्चें हैं तो उनका नामांकन पत्र खारिज हो सकता है।

विधायक ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ अगर आपने दोबारा यह कहा कि मेरे बेटे के तीन बच्चें हैं तो मैं मुकदमा कर दूंगा। उसके सिर्फ दो बच्चे हैं न कि तीन। जब वह दूसरी बार चुनाव जीता था तो उसके एक बच्चा था और अब उसके दो बच्चे हैं। उसके तीन बच्चे नहीं हैं। अगर आपके पास सबूत है तो मुझे दिखाएं। बोलने से पहले सोच लें, …अच्छा होगा कि यह सवाल न पूछें क्योंकि मैं आपको उसके बाद यहां खड़ा रहने नहीं दूंगा। सावधान हो जाएं, …ऐसा कुछ भी न पूछें वरना मैं यहीं खत्म कर दूंगा। मैं किसी और को खत्म करने के लिए कह दूंगा, इसलिए सावधान हो जाएं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gujarat election: BJP MLA threatens journalists on son's nomination question

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे