लाइव न्यूज़ :

Gujarat Election 2022: भाजपा ने 2002 दंगे के सजायाफ्ता की बेटी को नरोदा से दिया टिकट

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: November 11, 2022 22:21 IST

भाजपा ने अहमदाबाद के नरोदा विधानसभा सीट से 2002 दंगे के सजायाफ्ता मनोज कुकरानी की बेटी पायल कुकरानी को टिकट दिया है। भाजपा ने नरोदा से अपने सिटिंग एमएलए बलराम थवानी का टिकट काटते हुए पायल को उम्मीदवार बनाया है।

Open in App
ठळक मुद्देभाजपा ने 2002 के गुजरात दंगे के दोषी मनोज कुकरानी की बेटी पायल कुकरानी को दिया टिकटभाजपा ने नरोदा से मौजूदा विधायक बलराम थवानी का टिकट काटते हुए पायल को उतारा मैदान मेंपायल के पिता मनोज उन 32 दोषियों में शामिल थे, जिन्होंने नरोदा हिंसक कांड को अंजाम दिया था

अहमदाबाद: भारतीय जनता पार्टी द्वारा गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए जारी की गई 160 प्रत्याशियों की लिस्ट में एक नाम बेहद चौंकाने वाला है। यह नाम है 30 साल की पायल कुकरानी का, जिन्हें भाजपा ने अहमदाबाद के नरोदा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है।

जानकारी के मुताबिक भाजपा प्रत्याशी पायल के पिता मनोज कुकरानी 2002 के गोधरा हिंसक दंगों के दोषी हैं और उनको कोर्ट द्वारा नरोदा पाटिया के उस जघन्य कांड में दोषी ठहराया गया था, जिसमें 28 फरवरी 2002 को हुए दंगे में 96 अल्पसंख्यकों का सामूहिक कत्ल हुआ था।

समाचार वेबसाइट इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक पायल कुकरानी एक निजी अस्पताल में बतौर एनेस्थेटिस्ट काम करती हैं। नरोदा विधानसभा सीट से भाजपा का टिकट पाने वाली पायल की मां रेशमा कुकरानी अहमदाबाद के सैजपुर बोघा वार्ड से भाजपा पार्षद हैं। भाजपा ने नरोदा से मौजूदा भाजपा विधायक बलराम थवानी का टिकट काटते हुए पायल को वहां से पार्टी का प्रत्याशी बनाया है। 

पायल के पिता मनोज कुकरानी उन 32 दोषियों में शामिल थे, जिन्होंने नरोदा पाटिया हिंसक कांड को अंजाम दिया था। उस हिंसा के लिए नरोदा सीट का तत्कालीन भाजपा विधायक और तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के सरकार में मंत्री रहीं माया कोडनानी को भी अहमदाबाद की स्पेशल कोर्ट ने 2012 में दोषी ठहराया था। मामले में आगे चलकर गुजरात हाईकोर्ट ने साल 2018 में 16 दोषियों की सजा बरकरार रखी लेकिन माया कोडनानी समेत 13 अन्य को मामले से बरी कर दिया। 

वहीं नरोदा पाटिया दंगे में लोअर कोर्ट द्वारा दोषी ठहराए गए दोषियों में से दो की मौत जेल में ही चुकी थी। अहमदाबाद की स्पेशल कोर्ट ने अगस्त 2012 में नरोदा दंगों की सुनवाई खत्म करते हुए 2002 दंगों में शामिल होने के लिए भाजपा कार्यकर्ता मनोज कुकरानी को हत्या और हत्या के प्रयास (आईपीसी की धारा 307 और 302), दंगा करने का दोषी ठहराया था।

मामले में कम से कम 22 गवाहों ने कोर्ट में मनोज कुकरानी की भूमिका को प्रमाणित करते हुए गवाही दी थी। जिसके आधार पर कोर्ट ने कुकरानी समेत अन्य दोषियों को कम से कम 21 साल कठोर कारावास की सजा दी थी। कुकरानी की सजा के खिलाफ दायर याचिका पर गुजरात हाईकोर्ट ने 2018 में कुकरानी की सजा को बरकार रखा था।

टॅग्स :गुजरात विधानसभा चुनाव 2022BJPगोधरा कांडअहमदाबाद
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतलालू प्रसाद यादव की कथित निर्माणाधीन आलीशान हवेली पर भाजपा ने साधा निशाना, कहा- “लालू का समाजवाद लूट-खसोट से संपन्न एकमात्र परिवार का मॉडल है”

भारतबिहार विधानसभा का 18वें अध्यक्ष चुने गए भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. प्रेम कुमार, सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ले गए आसन तक

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की