लाइव न्यूज़ :

गुजरातः 'घूंघट हटा दो...', भरी सभा में जब शिक्षा मंत्री ने महिला सरपंच से कही यह बात, जानें फिर क्या हुआ

By आजाद खान | Updated: June 24, 2022 14:38 IST

महिला सरपंच को घूंघट ओढ़े रखने पर बोलते हुए शिक्षा मंत्री जीतू वघानी ने कहा, “अगर यहां बैठे बुजुर्ग अनुमति देते हैं, तो मैं मीनाबा से इस रिवाज (घूंघट परंपरा) से बाहर आने का आग्रह करूंगा।”

Open in App
ठळक मुद्देशिक्षा मंत्री जीतू वघानी द्वारा एक महिला सरपंच को घूंघट हटाने को कहे जाने की बात सामने आई है।उनके मुताबिक, घूंघट हटाने से मान मर्यादा नहीं घटता है। फिर शिक्षा मंत्री ने इन लोगों को समझाया और अपनी बात रखी थी।

गांधीनगर:गुजरात के शिक्षा मंत्री जीतू वघानी ने एक महिला सरपंच को घूंघट हटाने की बात कही है। जानकारी के मुताबिक, उन्होंने यहां पर आयोजित एक प्रोग्राम में महिला सरपंच को अपना घूंघट हटाकर सभा को संबोधन करने को कहा है। इस पर वहां मौजूद लोगों ने शिक्षा मंत्री का विरोध किया तो उन्होंने उन लोगों को समझाया। उन्होंने लोगों को समझाते हुए कहा कि हमें आगे बढ़ने के लिए ऐसे कदम उठाने पड़ेंगे। 

क्या है पूरा मामला

न्यूज18 ने इंडियन एक्सप्रेस के हवाले से बताया कि यह घटना उत्तर गुजरात के मेहसाणा जिले के रणतेज गांव का है जहां पर राज्य के शिक्षा मंत्री एक प्रोग्राम में हिस्सा लेने आए थे। इस दौरान महिला सरपंच मीनाबा वहां आई और उनके साथ कई और महिलाएं भी थी। महिला सरपंच मीनाबा शिक्षा मंत्री जीतू वघानी को बहुचर माता की एक फ़्रेमयुक्त तस्वीर भेंट करने के लिए स्टेज पर पहुंची थी। इस दौरान उन्होंने अपना चेहरे पर ढका रखा था जिसे देख शिक्षा मंत्री ने उसे हटाने को कहा था। 

इस पर वघानी ने कहा, “अगर यहां बैठे बुजुर्ग अनुमति देते हैं, तो मैं मीनाबा से इस रिवाज (घूंघट परंपरा) से बाहर आने का आग्रह करूंगा।” शिक्षा मंत्री की बात सुनने के बाद वहां पर मौजूद भीड़ में से एक शख्स ने कहा, “साहेब, हम राजपूत हैं।” 

इस पर शिक्षा मंत्री जीतू वघानी ने लोगों को बहुत समझाया और कहा “राजपूत, पटेल, बनिया या ब्राह्मण…जाति का इससे क्या लेना-देना है? देखिए महिलाएं कितनी खुश हैं और वे आपको कितना आशीर्वाद देंगी।”

हमें अब आगे बढ़ना होगा-शिक्षा मंत्री

गांव के लोगों को समझाते हुए शिक्षा मंत्री जीतू वघानी ने कहा कि वे किसी परम्परा के खिलाफ नहीं है और न ही उन्हें वे बुरा कह रहे है। उन्होंने आगे कहा कि घूंघट हटाने से मान मर्यादा नहीं घटता और अगर इसे करना है तो हमें घर में ही करना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि समय के साथ बदलना चाहिए और वे अभी वही बात कह रहे है। शिक्षा मंत्री द्वारा बहुत समझाने के बाद वहां मौजूद एक बुजुर्ग ने उनकी बात मानी और महिला सरपंच को घूंघट हटाने को कहा था। 

क्या कहा महिला सरपंच ने

घूंघट हटाने के बाद महिला सरपंच के लिए मंच के किनारे पर एक कुर्सी रखी गई जिस पर वे बैठी थी। इस पूरी घटना पर बोलते हुए महिला सरपंच ने कहा, “मंत्री जी सही कह रहे हैं। हमें अपना घूंघट घर तक रखना चाहिए और इस परंपरा से बाहर आने की जरूरत है। हम वैसे भी घर पर पर्दे के पीछे हैं लेकिन हमें समय के साथ आगे बढ़ने की जरूरत है।” गौरतलब है कि महिला सरपंच ने चुनाव के दौरान चार पुरूष उम्मीदवारों को हराकर सरपंच बनी है।  

टॅग्स :भारतगुजरातएजुकेशनसरपंच चुनाव
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं