अमरेली, 24 जुलाई गुजरात के अमरेली जिले में शनिवार को एक सड़क दुर्घटना में दंपति और उनके दो साल के बेटे की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि यह घटना राजुला कस्बे के बाहरी इलाके में उस समय हुई जब पति-पत्नी अपने दो साल के बेटे के साथ छोटरा गांव जा रहे थे।
राजुला पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया, ‘‘जागुभाई वाघेला (28), जयश्री (26) और अल्पेश की मौके पर ही उस समय मौत हो गई जब सामने से आ रहे ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया जिसे पकड़ने की कोशिश की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।