गुजरात में एक दिन में कोरोना से 20 की मौत, केवल अहमदाबाद में गई 19 लोगों की जान

By रामदीप मिश्रा | Updated: April 29, 2020 08:46 IST2020-04-29T08:46:08+5:302020-04-29T08:46:08+5:30

Gujarat Corona Updates: अहमदाबाद, वडोदरा और सूरत में कोविड-19 के मामलों की संख्या क्रमश: 2543, 570 और 255 है। राज्य में 40 लोगों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दी जा चुकी है। इस तरह अब तक इस बीमारी से 434 लोग स्वस्थ हो चुके है। 

Gujarat corona updates: 20 corona deaths in a day in state, 19 of them in Ahmedabad | गुजरात में एक दिन में कोरोना से 20 की मौत, केवल अहमदाबाद में गई 19 लोगों की जान

गुजरात में कोरोना से एक दिन में 20 लोगों की मौत। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlights गुजरात में अबतक 3785 लोगों को कोरोना हो चुका है, जिसमें से 218 नए मामले मंगलवार को सामने आए हैं। बीते दिन प्रदेश में 20 मौतें हुई हैं, जिसमें से 19 सिर्फ अहमदाबाद में हुई हैं।

अहमदाबादः कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसके बावजूद भी इस घातक वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुजरात में अबतक 3785 लोगों को कोरोना हो चुका है, जिसमें से 218 नए मामले मंगलवार को सामने आए हैं। वहीं बीते दिन प्रदेश में 20 मौतें हुई हैं, जिसमें से 19 सिर्फ अहमदाबाद में हुई हैं।

प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने बताया है कि अहमदाबाद जिले में सबसे अधिक एक दिन में 19 मौतें हुई हैं और यह मौतें अहमदाबाद सिविल अस्पताल में हुई हैं। इनमें से 15 लोग अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थे। इसके अलावा राज्य में कोरोना के जो नए मामले सामने आए हैं उनमें से सबसे अधिक 164 मामले अहमदाबाद से हैं। इसके बाद वडोदरा से 15 और सूरत से 14 मामले सामने आये है। 

रवि ने बताया कि अहमदाबाद, वडोदरा और सूरत में कोविड-19 के मामलों की संख्या क्रमश: 2543, 570 और 255 है। राज्य में 40 लोगों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दी जा चुकी है। इस तरह अब तक इस बीमारी से 434 लोग स्वस्थ हो चुके है। 

उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक 56,101 नमूनों की जांच की जा चुकी है। गुजरात के कुल 33 जिलों में से 30 जिलों में कोरोना वायरस के मामले सामने आ चुके है। राज्य में अभी 3,159 लोगों का इलाज चल रहा है। 

बता दें, कोरोना वायरस के संक्रमण को बुजर्गों के लिए अधिक घातक माना जा रहा है लेकिन गुजरात के भावनगर के रहने वाले 90 वर्षीय एक पुरुष और कच्छ की रहने वाली एक महिला ने अस्पताल में कोविड-19 से कई दिनों तक जंग करने के बात उसे परास्त कर दिया है। दोनों उन 40 लोगों में शामिल हैं जिन्हें संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है। 

भावनगर में पांच अप्रैल को भर्ती कराए गए 90 वर्षीय व्यक्ति को सांस लेने के लिए ऑक्सीजन दिया जा रहा था जबकि महिला की हालत और गंभीर थी। महिला 36 दिनों तक अस्पताल रही और दस जांच रिपोर्ट में लागातार कोरोना पॉजिटिव रहने के बाद आखिरकार 11वीं जांच में उनके संक्रमण मुक्त होने की पुष्टि हुई। दो कोरोना संक्रमित महिलाओं ने मंगलवार को राजकोट और भावनगर में बच्चों को जन्म दिया और उनके बच्चों में कोरोना का संक्रमण नहीं है। 

Web Title: Gujarat corona updates: 20 corona deaths in a day in state, 19 of them in Ahmedabad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे