गुजरात: 100वें जन्मदिन पर पीएम मोदी की मां के नाम पर बनने वाला था 80 मीटर लंबा सड़क, इस कारण 'पूज्य हीरा मार्ग' पर लगी रोक

By आजाद खान | Updated: June 19, 2022 07:45 IST2022-06-19T07:36:02+5:302022-06-19T07:45:42+5:30

इससे पहले गांधीनगर के मेयर हितेश मकवाना ने कहा था, "रायसन क्षेत्र में 80 मीटर सड़क को 'पूज्य हीरा मार्ग' के रूप में जाना जाएगा ताकि आने वाली पीढ़ी उनके जीवन से प्रेरणा ले सके। इसका उद्देश्य उनका नाम हमेशा के लिए जीवित रखना और आने वाली पीढ़ियों के लिए सेवा का पाठ सीखना है।"

Gujarat 80 mt long road built name PM Modi's mother 100th birthday Pujya gandhinagar Hira Marg stopped know reason | गुजरात: 100वें जन्मदिन पर पीएम मोदी की मां के नाम पर बनने वाला था 80 मीटर लंबा सड़क, इस कारण 'पूज्य हीरा मार्ग' पर लगी रोक

गुजरात: 100वें जन्मदिन पर पीएम मोदी की मां के नाम पर बनने वाला था 80 मीटर लंबा सड़क, इस कारण 'पूज्य हीरा मार्ग' पर लगी रोक

Highlightsगांधीनगर में अब पीएम मोदी की मां के नाम पर सड़क नहीं बनेगी। यह फैसला कई कारणों की वजह से लिया गया है। बताया जा रहा है कि इस फैसले को गुजरात विधानसभा चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है।

गांधीनगर: गुजरात के गांधीनगर में पीएम मोदी की मां के नाम पर बनने वाली सड़क अब उनके नाम से नहीं बनेगी। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी की मां हीराबेन के 100वें जन्मदिन पर यह फैसला किया गया था कि उनके नाम से एक सड़क होगी। लेकिन फिलहाल इस पर रोक लगती नजर आ रही है। जानकारी के अनुसार, यह सड़क रायसन इलाके में बनने वाली थी जिसकी लंबाई 80 मीटर होने वाली थी। इस सड़क का नाम भी सोच लिया गया था और बनने के बाद इसे 'पूज्य हीरा मार्ग' के नाम से जाना जाता। 

इस पर बोलते हुए गांधीनगर के मेयर हितेश मकवाना ने पहले कहा था,  "रायसन क्षेत्र में 80 मीटर सड़क को 'पूज्य हीरा मार्ग' के रूप में जाना जाएगा ताकि आने वाली पीढ़ी उनके जीवन से प्रेरणा ले सके। इसका उद्देश्य उनका नाम हमेशा के लिए जीवित रखना और आने वाली पीढ़ियों के लिए सेवा का पाठ सीखना है।" 

क्यों नहीं बनी पीएम मोदी की मां के नाम से सड़क

आजतक में छपी एक खबर की माने तो इस सड़क को पीएम मोदी की मां के नाम पर न रखने के कई कारण है। इन कारणों में सबसे अहम कारण यह है कि जब यह फैसला लिया गया था कि उनके मां के नाम पर एक सड़क होगी तो ऐसे में इसके विरोध में कई प्रतिक्रियाएं सामने आई थी। बताया जा रहा है कि प्रतिक्रियों को देखते हुए इस फैसले को वापस लिया गया है। 

मामले में बोलते हुए मेयर हितेश मकवाना ने आजतक से कहा, "नामकरण को फिलहाल के लिए टाल दिया गया है। अभी सड़क का नाम रखने की कोई योजना नहीं है। यह कब होगा, फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता।"

यह भी हो सकता है कारण

आपको बता दें कि पीएम मोदी का परिवार उनके नाम का इस्तेमाल नहीं करता है। उनका परिवार हमेशा राजनीति से दूरी ही बनाए रखता है और न कभी लाइमलाइट में आया है। ऐसे में यह भी माना जा रहा है कि इस कारण भी यह फैसले को टाला गया होगा। लेकिन यह भी बताया जा रहा है कि गुजरात विधानसभा चुनावों से पहले भाजपा के बड़े नेता ऐसा कोई बवाल नहीं करना चाहता है जिससे चुनाव के नतीजे पर असर पड़े। 

Web Title: Gujarat 80 mt long road built name PM Modi's mother 100th birthday Pujya gandhinagar Hira Marg stopped know reason

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे