गुजरातः 12 विधायकों ने बढ़ाई कांग्रेस की चिंता, पार्टी को राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग की सताने लगी है आशंका

By महेश खरे | Published: June 4, 2019 08:16 AM2019-06-04T08:16:07+5:302019-06-04T08:16:07+5:30

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी के राज्यसभा की सदस्यता छोड़ने के कारण गुजरात से राज्यसभा की दो सीटें खाली हुई हैं.

gujarat: 12 Congress MLAs was absent from the meeting of Party leaders | गुजरातः 12 विधायकों ने बढ़ाई कांग्रेस की चिंता, पार्टी को राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग की सताने लगी है आशंका

Demo Pic

Highlightsकांग्रेस के 12 विधायकों ने विधायक दल की बैठक से अनुपस्थित रह कर कांग्रेस की चिंता बढ़ा दी है. पेंच यह है कि गुजरात विधानसभा के संख्या बल को देखते हुए भाजपा केवल एक सीट पर ही जीत सकती है. कांग्रेस से इस्तीफा दे चुके राधनपुर के विधायक अल्पेश ठाकोर इस काम में भाजपा के मददगार की मुद्रा में दिख रहे हैं.

कांग्रेस के 12 विधायकों ने विधायक दल की बैठक से अनुपस्थित रह कर कांग्रेस की चिंता बढ़ा दी है. नेतृत्व को राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग की आशंका सताने लगी है. सभी विधायकों को अनिवार्य रूप से बैठक में उपस्थित रहने को कहा गया था, लेकिन 72 में से 12 ही आए और न आने का कोई कारण भी नहीं बताया.

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी के राज्यसभा की सदस्यता छोड़ने के कारण गुजरात से राज्यसभा की दो सीटें खाली हुई हैं. पेंच यह है कि गुजरात विधानसभा के संख्या बल को देखते हुए भाजपा केवल एक सीट पर ही जीत सकती है. दूसरी सीट कांग्रेस को मिलना तय है. सीट बचाने के लिए भाजपा के सामने दो ही मार्ग हैं एक, कांग्रेस के कम से कम 15 विधायकों को दलबदल कराके भाजपा में शामिल कर ले, दूसरा, मतदान के वक्त क्रॉस वोटिंग करा ले.

अल्पेश हो रहे भाजपा के मददगार

कांग्रेस से इस्तीफा दे चुके राधनपुर के विधायक अल्पेश ठाकोर इस काम में भाजपा के मददगार की मुद्रा में दिख रहे हैं. हाल ही में उन्होंने दावा भी किया कि कांग्रेस के 15 विधायक पार्टी छोड़ सकते हैं. इस के बाद बैठक से 12 विधायकों की अनुपस्थिति ने कांग्रेस नेतृत्व की घर बचाने की चिंता बढ़ा दी है.

जिसे जाना हो वह बता कर जाए

धानानी विधानसभा में विपक्ष के नेता परेश धानानी ने कांग्रेस विधायकों से कहा कि वे राज्यसभा चुनाव तक किसी मंत्री से मुलाकात नहीं करें. अगर कोई भाजपा में जाना ही चाहता है तो वह बता कर जाए. हम उसे बाजे गाजे के साथ विदा करेंगे. असल में उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल से बीते दिनों चार विधायकों ने मुलाकात की है, इसके बाद ही कांग्रेस से विधायकों के पाला बदल की कयास तेज हुई है. प्रलोभनों का दौर भाजपा विधानसभा में संख्याबल को बढ़ाने के लिए कांग्रेस विधायकों पर डोरे डाल ही रही है.

मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने खुले स्वर में कह भी दिया है कि आने वालों का स्वागत है. दरअसल भाजपा राज्यसभा की एक सीट खोने के लिए तैयार नहीं है. आने वाले समय में प्रलोभनों का दौर और तेज होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है.

भाजपा की भी हुई बैठक गुजरात भाजपा ने भी बैठक करके जहां विधानसभा के बजट सत्र के एजेंडे पर मंथन किया, वहीं लोकसभा चुनाव में सभी 26 सीटें जीताने के लिए गुजरात की जनता का आभार माना. बैठक में राज्यसभा चुनाव के लिए पैनल के चयन पर भी माथापच्ची की गई.

Web Title: gujarat: 12 Congress MLAs was absent from the meeting of Party leaders

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे