जीएसटी बैठक : गोवा और तमिलनाडु के मंत्रियों के बीच टकराव
By भाषा | Updated: May 30, 2021 22:12 IST2021-05-30T22:12:35+5:302021-05-30T22:12:35+5:30

जीएसटी बैठक : गोवा और तमिलनाडु के मंत्रियों के बीच टकराव
पणजी, 30 मई गोवा के परिवहन मंत्री मौविन गोडिन्हो ने कहा है कि वह और तमिलनाडु के वित्त मंत्री पलानीवेल त्यागराजन 28 मई को हुई माल एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद की 43वीं बैठक के दौरान राज्यों को मुआवजे के मुद्दे पर भिड़ गए थे।
गोवा के मंत्री ने तमिलनाडु के वित्त मंत्री से इस मामले में माफी मांगने को कहा है।
गोडिन्हो ने शनिवार को संवाददाताओं को बताया कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान उन्होंने गोवा जैसे छोटे राज्यों को मुआवजा उपकर के मामले में प्राथमिकता देने के लिए कहा था। इस प्रस्ताव का तमिलनाडु के वित्त मंत्री ने विरोध किया, जिसको लेकर दोनों के बीच तीखी बहस हो गयी।
गोडिन्हो ने कहा, " त्यागराजन को गोवा के लोगों से माफी मांगनी चाहिए।" त्यागराजन ने अपने टि्वटर अकाउंट पर एक वक्तव्य जारी कर कहा कि उन्हें माफी मांगने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि उन्होंने गोवा के लोगों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है।
तमिलनाडु के मंत्री ने बैठक में गोडिन्हो के व्यवहार को लेकर उनकी आलोचना करते हुए कहा कि कोविड संबंधी दवाइयों और टीकों पर पांच प्रतिशत जीएसटी हटाने के प्रस्ताव का गोवा के मंत्री ने विरोध किया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।