गुजरात 19 मई: गुजरात बोर्ड 12वीं के साइंस के रिजल्ट के बाद गुजरात स्टेट सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन स्टेट बोर्ड (GSEB) जल्द ही गुजरात बोर्ड 10वीं कक्षा के रिजल्ट जारी (Gujarat 10th Class Result 2018) कर सकता है। यह रिजल्ट (Gujarat Board Result 2018 / GSEB Results 2018) मई के आखिरी सप्ताह में घोषित करने की संभावना जताई जा रही है। बता दें कि 10 मई को कक्षा 12वीं के साइंस विषय का परिणाम जारी किया गया था। वहीं बोर्ड के 12वीं कक्षा के जनरल विषय का रिजल्ट घोषित होना बाकी है। हालांकि बोर्ड अधिकारियों की ओर से अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है। छात्र गुजरात रिजल्टन2018 (Gujarat 10th Result 2018) बोर्ड के वेबसाइट gseb.org पर जाकर चेक कर सकते हैं। गुजरात बोर्ड का गठन 'गुजरात माध्यमिक शिक्षा अधिनियम 1972 के तहत किया गया था। गुजरात माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (जीएसईबी) राज्य सरकार की एक शैक्षिक बोर्ड है जो राज्य की माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा के कार्यों के संचालित करता है। बता दें कि पिछले साल यानी 2017 जीएसईबी कक्षा 10वीं/SSC के परिणाम 29 मई को घोषित किया गया था। इस वर्ष करीब 8 लाख छात्रों ने जीएसईबी एसएससी परीक्षा में शामिल थे। बोर्ड के 10वीं/SSC की परीक्षाएं 12 मार्च से शुरू हुई थी जो 23 मार्च तक चलीं थी। रिपोट्स के मुताबिक पिछले साल लगभग 7 लाख 75 हजार से अधिक छात्र गुजरात बोर्ड एसएससी परीक्षा दिये थे और इसमें लगभग 5 लाख 27 हजार से अधिक छात्र पास हुए थे। यानी 68.24% फीसदी छात्र पास हुए थे।
यह भी पढ़ें - DU Admission 2018: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया हुई शुरू, छात्र ऐसे करें आवेदन
कुछ ऐसे करें बोर्ड की वेबसाइट पर रिजल्ट चेक (GSEB Gujarat Board Result 2018)
- छात्र बोर्ड की वेबसाइट gseb.org को लॉग इन करें। - स्क्रीन पर जीएसईबी कक्षा 10वीं/SSC के रिजल्ट 2018 (GSEB 10th/ 12th (plus Two +2) Result 2018)के लिंक पर क्लिक करें। - अपना रोन नंबर और नाम दर्ज करें। - सब्मिट पर क्लिक करें। - अपने रिजल्ट (10th / 12th Result 2018 Gujarat Board) डाउनलोड करें व प्रिंट आउट निकाल लें।