दिल्ली हवाई अड्डे से एम्स तक हृदय लाने के लिए बनाया गया हरित गलियारा

By भाषा | Updated: November 12, 2021 22:21 IST2021-11-12T22:21:52+5:302021-11-12T22:21:52+5:30

Green Corridor to bring Heart from Delhi Airport to AIIMS | दिल्ली हवाई अड्डे से एम्स तक हृदय लाने के लिए बनाया गया हरित गलियारा

दिल्ली हवाई अड्डे से एम्स तक हृदय लाने के लिए बनाया गया हरित गलियारा

नयी दिल्ली, 12 नवंबर दिल्ली यातायात पुलिस ने एक जीवित हृदय को आईजीआई हवाई अड्डे से एम्स अस्पताल तक पहुंचाने के लिए शुक्रवार शाम को हरित गलियारा बनाया।

अधिकारियों ने बताया कि चंडीगढ़ से शाम चार बजकर 20 मिनट पर हवाई मार्ग से हृदय लाया गया। इसे दिल्ली हवाई अड्डे से एम्स अस्पताल तक 16 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए महज 20 मिनट में पहुंचा दिया गया।

उन्होंने बताया कि एम्स के ‘ओर्गेन रीट्रिवल बैंकिंग ऑर्गेनाइजेशन’ (ओआरबीओ) विभाग के प्रमुख से सूचना मिली थी कि आईजीआई हवाई अड्डे के टर्मिनल-3 से एम्स अस्पताल तक हृदय को ले जाने के लिए हरित गलियारा बनाया जाए।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यातायात पुलिस ने तेज गति से वाहन की आवाजाही के लिए हरित गलियारा बनाते हुए 20 मिनट में हृदय को अस्पताल में पहुंचा दिया। सामान्य मार्ग से इस दूरी को तय करने में तकरीबन एक घंटा लगता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Green Corridor to bring Heart from Delhi Airport to AIIMS

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे