सोनोवाल को केंद्रीय मंत्रिपरिषद में शामिल करने के लिए आभारी हैं : सरमा

By भाषा | Updated: July 7, 2021 20:58 IST2021-07-07T20:58:01+5:302021-07-07T20:58:01+5:30

Grateful for including Sonowal in Union Council of Ministers: Sarma | सोनोवाल को केंद्रीय मंत्रिपरिषद में शामिल करने के लिए आभारी हैं : सरमा

सोनोवाल को केंद्रीय मंत्रिपरिषद में शामिल करने के लिए आभारी हैं : सरमा

गुवाहाटी, सात जुलाई असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने केंद्रीय मंत्रिपरिषद में सर्बानंद सोनोवाल को शामिल करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का बुधवार को आभार जताया। उन्होंने सोनोवाल को भी बधाई दी।

सरमा ने ट्वीट किया, ‘‘श्री सर्बानंद सोनोवाल को केंद्रीय मंत्रिपरिषद में जगह देकर असम को सम्मान देने के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताता हूं। असम आज बहुत उत्साहित है क्योंकि 1996 के बाद से पिछले 25 वर्षों में किसी को भी मंत्रिपरिषद में जगह नहीं दी गयी। हमें गर्व हैं तथा हम आभारी हैं।’’

सोनोवाल को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री का प्रशासनिक अनुभव और कुशाग्रता केंद्र सरकार के लिए लाभदायक होगी। पूर्वोत्तर लोकतांत्रिक गठबंधन के संयोजक ने ट्वीट किया, ‘‘हम पांच वर्षों तक असम का सफलतापूर्वक शासन चलाने के लिए आपके (सोनोवाल) आभारी हैं। आपका वृहद प्रशासनिक अनुभव और कुशाग्रता सरकार के काम आएगी। मेरी शुभकामनाएं हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Grateful for including Sonowal in Union Council of Ministers: Sarma

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे