सरकार जवाब दे कि क्या वह भी एनएसओ समूह की ग्राहक थी: चिदंबरम

By भाषा | Updated: August 2, 2021 22:15 IST2021-08-02T22:15:00+5:302021-08-02T22:15:00+5:30

Govt should answer whether she too was a subscriber of NSO group: Chidambaram | सरकार जवाब दे कि क्या वह भी एनएसओ समूह की ग्राहक थी: चिदंबरम

सरकार जवाब दे कि क्या वह भी एनएसओ समूह की ग्राहक थी: चिदंबरम

नयी दिल्ली, दो अगस्त पेगासस जासूसी मामले को लेकर चल रहे विवाद के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने सोमवार को कहा कि केंद्र सरकार को इसका जवाब देने में इतनी मुश्किल क्यों रही है कि क्या वह भी इस स्पाईवेयर के निर्माता एनएसओ समूह की ग्राहक थी।

पूर्व गृह मंत्री ने यह भी कहा कि 40 सरकारें और 60 एजेंसियां एनएसओ समूह की ग्राहक थीं।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘एनएसओ समूह के पास ग्राहक के रूप में 40 सरकारें और 60 एजेंसियां ​​थीं। एक आसान सा सवाल: क्या भारत सरकार, 40 में से एक थी? भारत सरकार के लिए आसान से सवाल का सीधा उत्तर देना इतना मुश्किल क्यों है?’’

गौरतलब है कि कई मीडिया समूहों के एक अंतरराष्ट्रीय संगठन ने हाल में खबर दी थी कि दो मंत्रियों, एवं 40 से अधिक पत्रकारों, विपक्ष के तीन नेताओं, एक न्यायाधीश, उद्योगपतियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं समेत विभिन्न लोगों के 300 से अधिक सत्यापित मोबाइल नंबर को स्पाईवेयर के माध्यम से हैकिंग के लिए निशाना बनाया गया।

सरकार का कहना है कि ये आरोप भारतीय लोकतंत्र को बदनाम करने के लिए लगाये गये हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Govt should answer whether she too was a subscriber of NSO group: Chidambaram

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे