वैश्विक स्तर पर हस्तियों के प्रोफाइल में सेंध लगाए जाने की हालिया घटना के बाद सरकार ने ट्विटर को जारी किया नोटिस: सूत्र

By सुमित राय | Published: July 18, 2020 02:54 PM2020-07-18T14:54:17+5:302020-07-18T15:50:02+5:30

वैश्विक स्तर पर हस्तियों के प्रोफाइल में सेंध लगाए जाने की हालिया घटना के बाद सरकार ने ट्विटर को नोटिस जारी किया है।

Govt issues notice to Twitter after recent hack targeting global high-profile users: Sources | वैश्विक स्तर पर हस्तियों के प्रोफाइल में सेंध लगाए जाने की हालिया घटना के बाद सरकार ने ट्विटर को जारी किया नोटिस: सूत्र

प्रोफाइल में सेंध लगाए जाने को लेकर सरकार ने ट्विटर को जारी किया है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsवैश्विक स्तर पर हस्तियों के प्रोफाइल में सेंध लगाए जाने की हालिया घटना के बाद भारत सरकार हरकत में आ गई है।साइबर सिक्योरिटी एजेंसी CERT-In ने ट्विटर से ग्लोबल हैक की पूरी जानकारी मांगी है।इसके अलावा CERT-In ने प्रभावित हुए भारतीय उपयोगकर्ताओं की संख्या और प्रभावित डेटा की जानकारी भी मांगी है।

वैश्विक स्तर पर हस्तियों के प्रोफाइल में सेंध लगाए जाने की हालिया घटना के बाद भारत सरकार हरकत में आ गई है और उसने ट्विटर को नोटिस जारी किया है। न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों से हवाले से यह जानकारी दी। साइबर सिक्योरिटी एजेंसी CERT-In ने ट्विटर से ग्लोबल हैक की पूरी जानकारी, प्रभावित हुए भारतीय उपयोगकर्ताओं की संख्या और प्रभावित डेटा की जानकारी मांगी है।

सीईआरटी ने मांगी ये जानकारियां

मामले से जुड़े एक सूत्र ने पीटीआई-भाषा को बताया कि सीईआरटी-इन ने ट्विटर को सेंधमारी की इस घटना से प्रभावित हुए भारतीय उपयोक्ताओं की संख्या के बारे में पूरी जानकारी देने को कहा है। इसके अलावा ट्विटर से यह भी बताने को कहा गया है कि इस घटना में किस तरह की सूचनाएं प्रभावित हुई हैं।ॉ

सूत्र ने बताया कि सीईआरटी-इन ने ट्विटर से पूछा है कि कितने भारतीय उपयोक्ताओं ने दुर्भावनापूर्ण ट्वीट और लिंक पर विजिट किया है और क्या ट्विटर ने प्रभावित उपयोक्ताओं को उनके प्रोफाइल में सेंध व अनधिकृत उपयोग के बारे में बताया है।

सरकार ने हमलावरों के हमले से लोग किस तरह प्रभावित हुए हैं इसकी जानकारी मांगी है। साथ ही हमले के तौर-तरीके के बारे में भी ब्योरा मांगा है। इसके अलावा हैकिंग की घटना के प्रभाव को कम करने के लिए ट्विटर द्वारा की गयी सुधारात्मक कार्रवाई का विवरण मांगा है।

 

ओबामा समेत कई कंपनियों के सीईओ के ट्विटर अकाउंट हैक

15 जुलाई को हैकर्स ने कंपनी के सिस्टम में घुसकर पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन समेत कई बड़ी कंपनियों के सीईओ के ट्विटर अकाउंट पर कब्जा कर लिया था और यूजर्स को बिटकॉइन में रकम दान करने का झांसा दिया था। इसके अलावा हैकर्स ने एमेजॉन के सीईओ और दुनिया के सबसे अमीर आदमी जेफ बेजोस, टेस्ला के सीईओ एलॉन मस्क, माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स जैसे जाने-माने लोगों के अकाउंट हैक कर लिए थे।

कर्मचारियों की जानकारी हासिल कर सुरक्षा में सेंध

वैश्विक स्तर पर होने वाले हैकिंग के मामलों पर ट्विटर ने आशंका जताई है कि हैकरों ने कंपनी के ही कुछ कर्मचारियों को फंसा कर उनकी जानकारियों का फायदा उठाया और कंपनी की सुरक्षा में बड़ी सेंध लगाई।

हैकर टू-फैक्टर सुरक्षा को भी कर गए पार

अपने बयान में ट्विटर ने कहा है, "हमारा मानना है कि हमलावरों ने कुछ ट्विटर कर्मचारियों को सोशल इंजीनियरिंग स्कीम के तहत निशाना बनाया। उन्होंने बेहद कम संख्या में कर्मचारियों को झांसे में डाला और उनकी गुप्त जानकारियों का इस्तेमाल कर ट्विटर के अंदरूनी सिस्टम में दाखिल हुए, साथ ही हमारी टू-फैक्टर सुरक्षा व्यवस्था को भी पार कर गए।"

ट्विटर ने बताया हैकर्स ने 45 अकाउंट के पासवर्ड बदले

कंपनी ने अपने बयान में बताया कि हैकरों ने 45 ट्विटर अकाउंट में पासवर्ड बदलने और ट्वीट करने में सफल रहे। कंपनी के बयान के मुताबिक, "अभी तक हमें यह पता है कि वो ऐसे टूल्स तक पहुंचने में सफल रहे, जो सिर्फ हमारे अंदरूनी सहायता दल (इंटरनल सपोर्ट टीम) को उपलब्ध होते हैं और 130 अकाउंट्स को निशाना बनाया। इनमें से 45 अकाउंट्स ऐसे हैं, जिनमें वो पासवर्ड रीसैट करने में सफल रहे और फिर अकाउंट में लॉगइन कर ट्वीट कर पाए।"

Web Title: Govt issues notice to Twitter after recent hack targeting global high-profile users: Sources

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे