कबाड़ बेचकर 40 करोड़ की कमाई! सरकार ने की 13 लाख से अधिक फाइलों की छंटाई, खाली हुई 8 लाख वर्ग फीट जगह

By विनीत कुमार | Published: November 2, 2021 08:56 AM2021-11-02T08:56:03+5:302021-11-02T09:03:53+5:30

केंद्र सरकार से जुड़े मंत्रालयों और विभागों में पुरानी फाइलों के निपटारे के बाद सरकार ने 40 करोड़ रुपये की कमाई की है। साथ ही कार्यालयों में 8 लाख वर्ग फीट जगह खाली हुई है।

Govt earns 40 crores earned from scrap, removed more than 13 lakh files in weeding exercise | कबाड़ बेचकर 40 करोड़ की कमाई! सरकार ने की 13 लाख से अधिक फाइलों की छंटाई, खाली हुई 8 लाख वर्ग फीट जगह

पुरानी फाइलों के निपटारे से खाली हुई 8 लाख वर्ग फीट जगह (फाइल फोटो)

Highlights2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चला अभियान, 13 लाख से ज्यादा पुरानी फाइलों का निस्तारण।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले निर्देश के बाद इस अभियान को शुरू किया गया था।इस काम की सफलता के संबंध में इसी हफ्ते पीएम मोदी को रिपोर्ट सौंपी जाएगी।

नई दिल्ली: पिछले एक महीने में बड़े सफाई अभियान के तहत केंद्र सरकार के मंत्रालयों और विभागों में पुरानी फाइलों के निपटारे और छंटाई के बाद 8 लाख वर्ग फीट जगह खाली हुई है। इस दौरान करीब 13.73 लाख से ज्यादा पुरानी और गैर-जरूरी फाइलों का निपटारा किया गया।

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने सोमवार को इस विशेष कैंपेन के नतीजों की समीक्षा की। इस विशेष सफाई अभियान को 2 अक्टूबर से शुरू किया गया थे और ये 31 अक्टूबर तक जारी रहा। जितेंद्र सिंह ने बताया कि इस दौरान पुराने कबाड़ को हटाकर सरकार ने 40 करोड़ रुपये की कमाई की।

पीएम नरेंद्र मोदी से मिले निर्देश के बाद शुरू हुआ था काम

प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग (डीएआरपीजी) के शीर्ष विभागों के साथ समीक्षा बैठक के बाद जितेंद्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले निर्देश के बाद इस काम को शुरू किया गया था। उन्होंने बताया कि इसी हफ्ते पीएम के सामने इस काम की रिपोर्ट पेश की जाएगी।

जितेंद्र सिंह ने कहा कि 15,23,464 फाइलों की पहचान की गई थी, इसमें से 13,73,204 से अधिक फाइलों को हटा दिया गया। इसके अलावा 3,28,234 लोक शिकायतों में से 2,91,692 शिकायतों का निवारण केवल 30 दिनों में किया गया।

उन्होंने बताया कि सांसदों से संबंधित 11057 संदर्भों में से 8282 का समाधान किया गया। साथ ही 834 चिन्हित नियमों और प्रक्रियाओं में से 685 को सरल बनाया गया। 

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बताया कि इस अभियान के दौरान पुरानी फाइलों की पहचान की गई और उन्हें हटाया गया। उन्होंने कहा कि सभी कार्यालयों में स्वच्छता बेहतर करने और अव्यवस्था को दूर करने के लिए ऐसे अभ्यास किए जाते रहेंगे।

Web Title: Govt earns 40 crores earned from scrap, removed more than 13 lakh files in weeding exercise

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे