सरकार युवाओं में राष्ट्रवाद के प्रसार के लिए एनसीसी की गतिविधियों का समर्थन करेगी: सरमा

By भाषा | Updated: June 16, 2021 22:33 IST2021-06-16T22:33:19+5:302021-06-16T22:33:19+5:30

Government will support NCC activities to spread nationalism among youth: Sarma | सरकार युवाओं में राष्ट्रवाद के प्रसार के लिए एनसीसी की गतिविधियों का समर्थन करेगी: सरमा

सरकार युवाओं में राष्ट्रवाद के प्रसार के लिए एनसीसी की गतिविधियों का समर्थन करेगी: सरमा

गुवाहाटी, 16 जून मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बुधवार को कहा कि असम सरकार राज्य के युवाओं में राष्ट्रवाद के प्रसार के लिए राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) कैडेटों द्वारा की जाने वाली गतिविधियों को समर्थन देगी।

पूर्वोत्तर क्षेत्र में एनसीसी के अतिरिक्त निदेशक मेजर जनरल अनंत भुइयां ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की और दोनों ने राज्य में कैडेटों की गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए आपसी सहयोग और समर्थन को बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की।

सरमा ने कहा कि राज्य सरकार देश की एकता को मजबूत करने और युवाओं में राष्ट्रवाद के प्रसार के एनसीसी के प्रयास में पूरा समर्थन करने के लिए तैयार है।

मेजर जनरल भुइयां ने उन्हें राज्य में एनसीसी की गतिविधियों के बारे में सूचित किया खासकर, सरहदी इलाकों में इसके विस्तार के बारे में बताया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government will support NCC activities to spread nationalism among youth: Sarma

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे