केरल में बच्चों, माता-पिता का तनाव कम करने के लिए सरकार चलाएगी जागरूकता कार्यक्रम

By भाषा | Published: October 7, 2021 02:27 PM2021-10-07T14:27:21+5:302021-10-07T14:27:21+5:30

Government will run awareness program to reduce the stress of children, parents in Kerala | केरल में बच्चों, माता-पिता का तनाव कम करने के लिए सरकार चलाएगी जागरूकता कार्यक्रम

केरल में बच्चों, माता-पिता का तनाव कम करने के लिए सरकार चलाएगी जागरूकता कार्यक्रम

तिरुवनंतपुरम, सात अक्टूबर कोविड-19 के कारण एक साल से ज्यादा समय तक बंद रहने के बाद अगले महीने से स्कूल फिर से खोले जा रहे हैं और केरल का शिक्षा विभाग इस संबंध में बच्चों और माता-पिता का तनाव कम करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाने की तैयारी कर रहा है।

सामान्य शिक्षा मंत्री वी सिवनकुट्टी ने राज्य विधानसभा में कहा कि इस संबंध में एक केन्द्रीकृत मॉड्यूल तैयार होने के बाद कक्षा स्तर पर माता-पिता और बच्चों के लिए जागरूकता कक्षाएं चलाई जाएंगी। प्रश्नकाल के दौरान उन्होंने कहा, “इस पहल के तहत, शिक्षकों को मॉड्यूल के आधार पर प्रशिक्षण दिया जाएगा और ऐसे शिक्षक माता-पिता का तनाव कम करने के लिए उन्हें जागरूक करेंगे।’’

उन्होंने कहा कि स्कूलों के फिर से खुलने के साथ ही शुरुआत में छात्रों के लिए भी कक्षाओं में इसी प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम चलाये जायेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government will run awareness program to reduce the stress of children, parents in Kerala

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे