नमी का बहाना बनाकर किसानों के लिए मुश्किल पैदा करना चाहती है सरकार: दीपेंद्र हुड्डा

By भाषा | Updated: April 3, 2021 22:40 IST2021-04-03T22:40:29+5:302021-04-03T22:40:29+5:30

Government wants to create trouble for farmers by making excuse of moisture: Deepender Hooda | नमी का बहाना बनाकर किसानों के लिए मुश्किल पैदा करना चाहती है सरकार: दीपेंद्र हुड्डा

नमी का बहाना बनाकर किसानों के लिए मुश्किल पैदा करना चाहती है सरकार: दीपेंद्र हुड्डा

सोनीपत, तीन अप्रैल राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने शनिवार को आरोप लगाया कि नमी का बहाना बनाकर सरकार किसानों के लिए मुश्किल पैदा करना चाहती है।

उन्होंने कहा कि हरियाणा में कई जगह पूरी तरह फसल आ चुकी है, लेकिन सरकार खरीद शुरू होने के समय नये-नये नियम बनाकर परेशानी खड़ी कर रही है।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा हरियाणा में सोनीपत के कई सामाजिक कार्यक्रमों में शिरकत करने पहुंचे थे।

हुड्डा ने कहा कि इस साल एफसीआई खरीद के नये नियम लेकर आयी है, जिसके तहत एफसीआई ने नमी का मानक 14 प्रतिशत से घटाकर 12 प्रतिशत कर दिया है।

उन्होंने सवाल उठाया कि सरकार फसल खरीद के समय नये-नये नियम बनाने का औचित्य बताए।

कांग्रेस नेता ने कहा कि तीन कृषि कानूनों के दुष्प्रभाव मंडियों में अब साफ दिखाई देने लगे हैं।

सांसद दीपेंद्र हुड्डा सोनीपत में गांवकथूरा, धनाना, गोहाना के कई सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल हुए।

उन्होंने कहा कि जो किसान अपनी फसल लेकर मंडी में पहुंच रहे हैं, उन्हें पोर्टल पर पंजीकरण और सर्वर डाउन का बहाना बनाकर परेशान किया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government wants to create trouble for farmers by making excuse of moisture: Deepender Hooda

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे